ओपन रिलेशनशिप का रूल मैंने तोड़ दिया। जिसकी वजह से गर्लफ्रेंड नाराज है। वो मुझसे दूर जा रही हैं। क्या करूं। ये कहानी एक ऐसे युवक ही जिसने अपनी प्रेमिका के साथ ईमानदार नहीं रहा। जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं थी।
ब्लैक डायरी: 32 साल का युवान (काल्पनिक नाम) जेनेलिया के साथ ओपन रिलेशनशिप में हैं। इस रिलेशनशिप की शर्त ये होती है कि आप किसी के साथ भी संबंध बनाने के लिए स्वतंत्र होते हैं। इसे लेकर आपका पार्टनर आपसे अलग नहीं होगा और ना ही गुस्सा करेगा। दोनों अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जी सकते हैं। हालांकि इस रिश्ते में एक दूसरे के लिए प्यार होता है। युवान इस तरह के रिश्ते में है। तो फिर उसने कौन सा रूल तोड़ा जिसकी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड भरोसा नहीं कर पा रही है।
युवान ने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत प्यार करते हैं। दोनों की सेक्स लाइफ इसकी वजह से काफी अच्छी है। लेकिन एक बार वीकेंड पर जब मेरी गर्लफ्रेंड अपने मम्मी-पापा के घर गई तो मैंने अपने दोस्तों को घर पर पार्टी करने के लिए बुला लिया। इस दौरान नशे में मेरा संबंध फीमेल फ्रेंड के साथ बन गया। जब जेनेलिया घर आई तो उसने पूछा कि वीकेंड पर क्या किया। उसने यह भी सवाल किया कि किसी के साथ संबंध भी बनाए। ओपन रिलेशनशिप में रहने के बाद भी मैंने उससे झूठ बोल दिया। किसी के साथ इंटीमेंट होने की बात से इंकार कर दिया।
कुछ दिन बाद उसे यह बात पता चल गई। अब वो मुझसे नाराज है। उसका कहना है कि उसे इस चीज से दिक्कत नहीं थी कि वो किसी के साथ सोया। बल्कि इस चीज के लिए बुरा लगा कि उसने उसे बताया नहीं। वो उसके प्रति ईमानदार नहीं रहा।वह कहती है कि वह मुझ पर अब और भरोसा नहीं कर सकती और हमें नहीं लगता कि हम रिश्ते को जारी रख सकते हैं। मैं अब उसका विश्वास कैसे जीत सकता हूं?मैं उसे बहुत प्यार करता हूं।
एक्सपर्ट की राय-इंसान से गलती हो जाती है और इसके लिए आपको दुख भी है।लेकिन आपको यह सोचने की जरूरत है कि आखिर आपने झूठ क्यों बोला।अपने आप से ईमानदार रहें ताकि आप अपने साथी के साथ भी ईमानदार रह सकें। शायद आप उसकी इमोशन को आहत नहीं करना चाहते थे क्योंकि आपको लगता है कि बेहोशी या अजाने में आपने दूसरी महिला के साथ एक रेखा पार कर ली है।या हो सकता है कि एक खुले रिश्ते में होना आपको और अधिक खुश नहीं कर रहा हो। अगर आप अपने रिश्ते को सुधारना चाहते हैं तो ओपन रिलेशनशिप से बाहर निकलिए और इसे कमिटमेंट वाला रिश्ता बनाइए। यानी दोनों बस एक दूसरे के साथ चीजों को करें।अपने साथी से बात करें और उसे बताएं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं और आप चीजों को सुलझाना चाहते हैं। विश्वास जब टूटता है तो उसे जोड़ने में वक्त लगता है। आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन कोशिश करते रहिए।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
Hartalika Teej:तीज पर लगाएं मेहंदी की फुल एंड हाफ हैंड लेटेस्ट डिजाइन, पिया की नहीं हटेगी नजर
डेढ़ साल के दुधमुहें बच्चे को कार के सामने दिया फेंक, दहला देगी 'मां' की यह दरिंदगी