8 महिलाओं की हत्या करने वाले पिता ने बेटी को लिखा 'डरावना खत', तुम शादी के दिन...

एक ऐसा इंसान जिसने 90 के दशक में एक दो नहीं बल्कि 8 महिलाओं की हत्या की, वो जेल में बंद होकर ना सिर्फ अपनी बेटी को स्टॉक करता है, बल्कि उसे खत भी लिखता है। बेटी पिता की इस हरकत से डरी हुई है और वो अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया।

रिलेशनशिप डेस्क. उसने अपने हत्यारे पिता से नाता तोड़ दिया था। वो खुश थी कि उसके सीरियल किलर डैड जेल में बंद हैं। लेकिन जब उसे एक बॉक्स मिला तो वो डर गई। उस बॉक्स के अंदर उसके लिए हत्यारे पिता का पैगाम था। उसने सोशल मीडिया पर अपने डर और दर्द को बयां किया है। कहानी मेलिसा मूर (Melissa Moore) की है जो अमेरिका में रहती है। 90 के दशक में उसके पिता ने महिलाओं के अंदर खौफ पैदा कर दिया था। 

मेलिसा मूर ने अपने टिक टॉक अकाउंट  @lifeafterhappyface पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बताती हैं कि किस तरह उसके सीरियल डैड जेल के अंदर रहकर भी उसे स्टॉक करते हैं और खत लिखते हैं। मेलिसा  कनाडाई-अमेरिकी सीरियल किलर कीथ हंटर जेस्परसन (Keith Hunter Jesperson) की बेटी है जिसने 1990 के दशक में संयुक्त राज्य में कम से कम आठ महिलाओं की हत्या कर दी थी। उसे "हैप्पी फेस किलर" के रूप में जाना जाता था। इसके पीछे वजह यह थी कि उसने मीडिया और पुलिस अधिकारियों को लिखे कई पत्रों में स्माइली चेहरे बनाए थे।

Latest Videos

मेरे वेडिंग फोटो के साथ खत भेजा

मेलिसा मूर ने खुलासा किया कि किस तरह उसके पिता ओरेगॉन स्टेट पेनिटेंटरी में पैरोल के बिना उसे पत्र लिखते हैं। उसने बताया कि उसके पिता ने हाल में एक फोटोग्राफ के साथ एक खत भेजा। फोटो में मैं और मेरा पति है। ये हमारी वेडिंग फोटो है। जुलाई में उसने शादी की थी। खत में उसने लिखा है कि शादी के दिन तुम मोटी लग रही थी और मुझे क्यों नहीं बुलाया।

तुम और तुम्हारा पति मोटा लग रहा था

टिकटॉक पर शेयर किए गए वीडियो जिसे  993,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं उसमें मेलिसा बताती हैं,'मैंने इस साल जुलाई में शादी की। मुझे अपने पिता से मेरी शादी की एक तस्वीर और एक पत्र मिला। वो जेल के अंदर मेरे इंस्टाग्राम को देखते हैं। वो खत में लिखते हैं कि मैं और मेरे पति मोटे हैं, क्योंकि हम दौड़ते नहीं है। इसके बाद वो लिखते हैं कि हो सकता है यह शादी आगे बढ़ेगी,लेकिन मुझे क्यों नहीं बुलाया? सबसे ज्यादा याद रखना, बेटी, मैंने तुम्हें प्यार करना कभी बंद नहीं किया।'

जेल को क्यों नहीं मना करती कि वो कुछ ना भेजे

उसने यह भी खुलासा किया कि उसे पिछले साल क्रिसमस के लिए उससे एक पैकेज मिला था और वह इसे खोलने से डरती थी। उसमें एक पर्स था जिसे उसके (पिता) के दोस्त ने बनाया था। मेलिसा के वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं कि सीरियल किलर किस तरह उससे संपर्क साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'वो आपको स्वतंत्र और खुश देखकर नाराज हो गया है, क्योंकि वो नहीं है।'एक ने लिखा,'आपको आश्चर्य होगा कि सोशल मीडिया कैदियों की कितनी पहुंच है।' वहीं, एक ने लिखा,'क्या तुम कैदी को नहीं बोल सकती हो कि वो तुम्हें कुछ ना भेजे।'

और पढ़ें:

स्ट्रेस और थकान का इलाज कराने पहुंची थी अस्पताल, अचानक महिला ने बच्चे को दे दिया जन्म

Breast Cancer in Men:महिला ही नहीं पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें लक्षण और बचाव

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन