कैदी के प्यार में पड़ी पुलिस ऑफिसर, जेल में शुरु किया 'धंधा', मोबाइल ने खोल दी पोल

कहते हैं प्यार अंधा होता है। इसके एहसास में पड़े लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। उन्हें सही और गलत का फर्क समझ नहीं आता। ऐसी ही एक स्टोरी सामने आई है जहां, एक महिला पुलिस अधिकारी को कैदी से प्यार हो गया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उसे भी जेल जाना पड़ा।

रिलेशनशिप डेस्क. जेल में पुलिस की तैनाती कैदियों पर नजर रखने और उन्हें सुधारने के लिए होता है। लेकिन कभी-कभी इनके बीच रिश्ता भी कायम हो जाता है। ऐसी ही एक खबर इंग्लैंड के  डर्बीशायर में एचएमपी सडबरी जेल से सामने आई। जहां 25 साल के महिला पुलिस ऑफिसर को कैदी से मोहब्बत हो गया। इसके बाद उसने जो हरकत की वो हैरान करने वाली थी। उसने जेल में 'धंधा' करना शुरू कर दिया था। आइए पूरी कहानी बताते हैं।

25 साल के एमा को सोलोमन से हुआ प्यार

Latest Videos

25 साल की एमा जॉनसन (Emma Johnson) को एचएमपी सडबरी जेल में तैनात किया गया था कैदियों पर नजर रखने के लिए। लेकिन उनकी निगाहें मिल गई कैदी मार्कोस सोलोमन से। दोनों के बीच प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे से बात करने लगे थे। इश्क की गिरफ्त में एमा को सही गलत का फर्क नहीं समझ में आया। हालांकि कैदी से प्यार करना गलत नहीं है। लेकिन इसके बाद उसने जो किया वो पुलिस अधिकारी को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए काफी था।

जेल में मोबाइल की करने लगे खरीद-फरोख्त

एमा ने मार्कोस के साथ मिलकर जेल में धंधा करना शुरू कर दी थी। वो जेल में कैदियों को मोबाइल फोन बेचने लगी थी। दोनों मिलकर पैसे कमाने लगे थे। लेकिन कहते हैं ना झूठ पर कितनी भी पर्देदारिया हो वो एक ना एक दिन सामने आ ही जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैदी सोलोमने के पास पुलिस अधिकारी को मोबाइल फोन मिला। जब मोबाइल फोन में डिटेल खंगाला गया तो उसमें एमा जॉनसन का नंबर मिला। जिसके बाद वो शक के घेरे में आ गई। 

इसे भी पढ़ें:मालकिन ने नौकर को बनाया हमसफर, एक दूजे को बुलाते हैं सलमान और कैटरीना, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी

जेल में आईफोन भी बेचे जाते थे 

मोबाइल में एमा और कैदी के बीच चैट खंगाला गया तो पाया गया कि दोनों मोबाइल के खरीद-फरोख्त की बात करते थे। दोनों की चैटिंग के दौरान कई यूनिट आईफोन 5एस और आईफोन 6S जैसे ब्रांडेड और महंगे मोबाइल फोन बेचने का भी जिक्र मिला। इसके अलावा दोनों पैसों की लेन देन की भी बात करते थे। 

जेल में औचक निरीक्षण के बाद खुल गई पोल

मामला कोर्ट में जब पहुंचा तो दोनों को जांच में दोषी पाया गया। अदालत में सरकारी वकील ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि दोनों के साथ कुछ अज्ञात लोग भी शामिल हैं तो  मोबाइल के खरीदने और बेचने में मदद करते थे।  पोर्ट की मानें तो तमाम रकम एमा के अकाउंट में जाते थे। इतना ही नहीं एमा अपने प्रेमी मार्कोस सोलोमन को जेल में होने वाली जांच को लेकर अलर्ट करती थी। जिसेस किसी भी कैदी के पास मोबाइल फोन नहीं बरामद होता था। सब पहले से सतर्क हो जाते थे। लेकिन एक बार एमा का यह तरीका काम नहीं आया। क्योंकि पुलिस अधिकारी ने जेल में औचक निरीक्षण किया और एमा के प्रेमी के सेल में मोबाइल फोन बरामद हो गया। 

और पढ़ें:73 साल की उम्र में की दूसरी शादी, नई दुल्हन से बरपाया ऐसा कहर, थाने पहुंचा बेचारा पति

एमा ने गंवाई नौकरी, पहुंची जेल

कोर्ट ने एमा को सजा सुनाते हुए कहा कि भले ही आपको प्यार हुआ हो, लेकिन आप जिस पद पर हैं उससे कैदी की इस प्रकार मदद करने की उम्मीद आप से नहीं की जाती। इसलिए आपको सजा जरूर देनी चाहिए ताकि दूसरे इससे सबक ले सकें। कोर्ट ने महिला पुलिस अधिकारी को 13 महीने की कैद की सजा सुनाई। इसके अलावा उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया।

और पढ़ें:पति संग सेकंड हनीमून मनाने गई थी महिला, समंदर किनारे पत्नी बन गई किसी और की दुल्हन

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'