Relationship Tips: सुबह उठते ही पार्टनर के साथ ये करेंगे काम, तो दिनभर मूड रहेगा फ्रेश

Published : Dec 16, 2021, 11:15 PM IST
Relationship Tips: सुबह उठते ही पार्टनर के साथ ये करेंगे काम, तो दिनभर मूड रहेगा फ्रेश

सार

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक हेल्दी और रोमांटिक रिलेशनशिप चाहते हैं तो अपने साथ सुबह उठते से ही ये 5 चीजें करने से मूड फ्रेश रहेगा और इससे आपका पार्टनर भी खुश होगा।

रिलेशनशिप डेस्क : किसी भी रिलेशनशिप में प्यार, कम्युनिकेशन, आपसी समझ और नयापन होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कभी-कभी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहने से पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की लाइफ काफी बोरिंग और घिसी पिटी हो जाती है। अगर आप अपनी लाइफ में रोमांस और स्पार्क बनाए रखना चाहते हैं, तो सुबह उठते से आपको अपने पार्टनर को पैंपर करना चाहिए, क्योंकि अगर आपकी दिन की शुरुआत रोमांटिक हो तो फिर पूरा दिन अच्छे से गुजरता है और इसे पति पत्नी के रिश्तो में मिठास ही बनी रहती है। आइए आपको ऐसी 5 चीजें बताते हैं जो आपको सुबह उठकर सबसे पहले अपने पार्टनर के साथ करनी चाहिए...

प्यार से एक दूसरे को गुड मॉर्निंग विश करें
अपने दिन की शुरुआत अच्छे से करने के लिए अपने पार्टनर को गले लगा कर या उसे किस कर कर गुड मॉर्निंग विश करें। ऐसा करने से ना सिर्फ आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी, बल्कि आप में एक एटीकेट्स भी डिवेलप होंगे और पूरा दिन हैप्पी रहेगा।

तारीफ करने से नहीं रुके
महिलाओं को अक्सर अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है। ऐसे में यदि आपका पार्टनर सुबह-सुबह आपकी तारीफ करता हैं, तो वाकई आपका दिन बन जाएगा। इसलिए जब भी आप सुबह उठे तो किसी ना किसी तरीके से अपने पार्टनर का विश्वास बढ़ाएं और उसकी तारीफ करें। इसकी शुरुआत आप यह बोलकर कर सकते हैं कि आज बहुत ही अच्छी चाय बनाई है या सुबह उठते ही अपने पार्टनर को कहे कि आप बहुत अच्छे लग रहे हो।

एक साथ बैठकर चाय का लुफ्त उठाएं
सुबह की भागदौड़ में अक्सर ऐसा होता है कि पति पत्नी एक साथ बैठकर चाय तक नहीं पी पाते हैं, लेकिन अपने रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए और इसमें रोमांस बरकरार रखने के लिए सुबह की चाय एक-दूसरे के साथ पीएं। इससे आपका मूड फ्रेश बना रहेगा और आपको दिन भर के लिए अच्छी गपशप भी मिल जाएगी।

हंसी मजाक से करें दिन की शुरुआत
अगर आपकी दिन की शुरुआत हंसी मजाक और जोक्स के साथ हो तो पूरा दिन हंसी खुशी से बीतता है। ऐसे में आप सुबह उठते से ही अपने पार्टनर को फोन पर आया कोई प्यारा सा जोक सुना सकते हैं या कुछ देर बैठकर मस्ती मजाक कर सकते हैं।

सुबह के काम में हाथ बटाएं
सुबह के समय महिलाओं को बहुत काम होता है। ऐसे में पुरुष उन्हें चाय-नाश्ते के लिए ऑर्डर देने के बजाए उनके काम में उनका हाथ बटाएं। कभी खुद से पत्नी के लिए चाय-कॉफी बना लें या छुट्टी के दिन उनके लिए अपने हाथों से नाश्ता बनाएं।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: इन 5 वजह से पति-पत्नी के रिश्ते के बीच आ जाता है कोई तीसरा, भूलकर भी ना करें ये गलती

Relationship Tips: महिलाओं से माफी मांगने में आखिर क्यों हिचकिचाते हैं पुरुष? जानें Sorry नहीं बोलने की 5 वजह

PREV

Recommended Stories

Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं
पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द