Relationship Tips: छोटी-छोटी चीजों पर अपने पार्टनर पर ना हो निर्भर, खुद लें अपनी जिंदगी के ये फैसले

क्या आप भी अपने हर काम के लिए भी अपने पार्टनर भी निर्भर रहती हैं? तो आपकी ये आदत कई बार लड़ाई का कारण बनती है, जिससे रिश्ते में दूरी आने लगती है। 

रिलेशनशिप डेस्क: किसी भी रिलेशनशिप में महिलाएं अपने पार्टनर पर बहुत ज्याद निर्भर होती है। उन्हें कोई चीज लेनी हो या कहीं जाना हो, इसके लिए वह अपने बॉयफ्रेंड या पति से सलह लेती है, जो गलत नहीं है, लेकिन कई बार महिलाओं की पार्टनर पर ज्यादा निर्भरता ठीक नहीं होती है। इससे उनका व्यक्तित्व कमजोर पड़ने लगता है और कई बार मेल पार्टनर इसे कमजोरी मान कर उनका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जहां तक संभव हो सके, अपने काम खुद निपटाएं, क्योंकि आत्मनिर्भर होने से व्यक्तित्व का विकास होता है...

अपने फैसले खुद लें
पार्टनर से सलाह लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन आप अपने फैसले खुद लें। अगर आप हर बात के लिए पार्टनर पर निर्भर करेंगी तो वह इसे आपकी कमजोरी मान सकता है और अपनी मन-मर्जी चला सकते हैं, इसलिए अपने निर्णय खुद लेने की कोशिश करें। 

Latest Videos

घरेलू खर्चों पर ना हो निर्भर
आजकल ज्यादातर महिलाएं कामकाजी होती हैं। अगर आप कमा रही है तो आपको घर के खर्चों के लिए पूरी तरह से पति पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि इन सबको मैनेज करना चाहिए। अगर आप काम नहीं भी करती है, तो जो पैसे आपको पति देते हैं, उन्हे बचाकर आप सेविंग करें ताकि जरूरत में आपको उनके ऊपर निर्भर ना होना पड़े।

कहीं जाने के लिए ना हो पार्टनर पर निर्भर
घर से कहीं जाने के लिए या फिर शॉपिंग या अपने मायके जाने के लिए अपने पार्टनर पर निर्भर न रहें। खुद कार या स्कूटी चलाना सिखें। इसके अलावा आप ऑटो या टैक्सी लेकर भी अपना काम खुद करने की आदत डाल सकते हैं।

सास-ससुर से लड़ाई खुद करें हैंडल
अगर आपके सुसराल में आपकी अपनी सास-ससुर या अन्य किसी मेंबर से कोई अनबन हो गई है तो खुद हैंडल करें। हर बात के लिए अपने पति पर निर्भर न रहें कि, वो इस मामले को सुलझाएंगे। आप खुद ही अपने सास-ससुर या परिवार वालों से बात करके छोटे-मोटे झगड़ों को सुलझा लें।

ये भी पढ़ें- Omicron की दहशत के बीच कर रहे है शादी, तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो तबाही मचा सकता है कोरोना

Relationship Tips: क्या पार्टनर से ब्रेकअप होने के बाद आपको महसूस होता है अकेलापन, तो अपनाएं ये तरीके

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave