ब्लैक डायरी: नशे की हालत में बहक गए थे कदम, पत्नी से नहीं रखा सीक्रेट जिसके कारण...

Published : Oct 21, 2022, 05:51 PM IST
ब्लैक डायरी: नशे की हालत में बहक गए थे कदम, पत्नी से नहीं रखा सीक्रेट जिसके कारण...

सार

शादी के दौरान पार्टनर के साथ ईमानदार रहने के लिए कसम खाते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि हम बहक जाते हैं और फिर जब पार्टनर से इसकी सच्चाई बताते हैं तो रिश्ता खराब हो जाता है। 40 साल के शख्स के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।

ब्लैक डायरी: पत्नी को कभी नहीं धोखा देने के लिए शादी के दौरान कसम खाया था। लेकिन शराब का नशा इस कदर हावी हुआ कि मैं एक गलती कर बैठा। जब मैं अपनी सच्चाई  पत्नी को बताया तो वो मुझे माफ नहीं कर रही हैं। मैं धीरे-धीरे तनावग्रस्त हो रहा हूं। ये कहानी 40 साल के राहिल (बदला हुआ नाम) की है। वो पत्नी की बेरुखी से परेशान हैं। आइए जानते हैं उनकी कहानी उनकी जुबानी और एक्सपर्ट इस बाबत क्या राय देते हैं।.

राहिल बताते हैं कि मेरी पत्नी 38 साल की है। हम दोनों में बहुत ही ज्यादा प्यार है। एक दिन मैं अपने दोस्त की बैचलर पार्टी में गया था। वहां काफी ज्यादा शराब पी ली थी। जिसकी वजह से होश में नहीं था। एक लड़की वहां आकर बार-बार मुझे अप्रोच कर रही थी। नशा मुझ पर इतना हावी हो गया कि मैं उसे चूमने लगा। हालांकि इस दौरान मुझे किसी ने नहीं देखा। फिर मैं घर आ गया। हमारे बीच किस के अलावा कुछ और नहीं हुआ था। लेकिन मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। मैं इस घटना को लेकर अपराधबोध महसूस कर रहा था।इस घटना के दो दिन बाद मुझसे रहा नहीं गया और अपनी पत्नी को सच्चाई बता दी और माफी मांगा। लेकिन वो इसे लेकर काफी नाराज हो गई। वो अब मुझे अपने पास नहीं आने देती हैं, मैं अपने बेडरूम से बाहर सोता हूं। हमारी शादी को 10 साल हो गए हैं। कई दिन गुजर जाने के बाद भी वो मुझे माफ नहीं कर रही हैं। मैं इसे कैसे ठीक करूं। मैं  डिप्रेशन में जा रहा हूं।

एक्सपर्ट की राय-आप जब ये कर रहे थे तब एक बार भी अपनी पत्नी का ख्याल आपको नहीं आया। आपने सच्चाई इसलिए बता दी क्योंकि आप अपराध बोध में थे। लेकिन आपने यह नहीं सोचा कि उसपर ये जानकर क्या गुजरी होगी। क्या आप ये सोचकर बताए थे कि वो आपकी सच्चाई जानकर तुरंत माफ कर देगी। कोई भी महिला अपने पति को किसी और के पास जाने की कल्पना नहीं कर सकती और आपने तो किसी को टच किया। उन्हें संभलने में वक्त लगेगा। आपको भरोसा पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। तब तक जितना हो सके उसे मनाने और खुश करने की कोशिश कीजिए। ये तभी मुमकिन होगा जब आप खुद को ठीक रखेंगे। 10 साल का साथ इतनी जल्दी नहीं टूट सकता है। लेकिन हां इस रिश्ते में वो प्यार आने में वक्त जरूर लगेगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

पति हमेशा करता था अननैचुरल सेक्स, दोस्त के साथ सोने को बनाता था दबाव, बचकर आई महिला ने बताई खौफनाक कहानी

ब्लैक डायरी: शादी के 3 साल बाद जीजा का दिल साली के लिए मचला, बोला-करीब आओ नहीं तो...

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं