Relationship Tips: नजरअंदाज ना करें पार्टनर की ये हरकतें, हो सकते है इस गंभीर बीमारी के लक्षण

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में हैं जो डिप्रेशन से गुजर रहा है तो इन बातों को ध्यान रख अपने पार्टनर को इस समस्या से बाहर आने में उसकी करें मदद।

नई दिल्ली। मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम (Mental Health Problem) आजकल 80 प्रतिशत लोगों को होती है। जिसको कई लोग डिप्रेशन (Depression) भी कहते हैं। इसके कारण लोग अपनो से दूर होने लगते हैं, अकेलापन महसूस करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि, ज्यादा डिप्रेशन में रहने के कारण वो सुसाइड (Suicide) भी कर लेते हैं। ऐसे में अगर आपका कोई करीबी या फिर आपको पार्टनर इस समस्या से गुजर रहा हो तो आपको उसकी मदद करनी चाहिए। आज हम आपको यही बताएंगे की किस तरह अपने पार्टनर को इस परेशानी से बाहर ला सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

Latest Videos

कैसे बात करें

आपको सबसे पहले इस चीज पर ज्यादा ध्यान देना होगा कि, आपका पार्टनर ऐसी परेशानी का सामना कर रहा है जहां उसे प्यार की सबसे ज्यादा जरूरत है। ऐसे में आप उसने प्यार से बात करें। ठीक उसी तरह जैसे आप पार्टनर के दुखी होने के समय करते हैं। उन्हें अपनी बातों से शांत रखें। क्योंकि दिमाग शांत रहेगा तभी वो इस समस्या से जल्दी बाहर आ पाएगा।

उनकी गलतियों पर गुस्सा ना हो

अपने पार्टनर के सामने गुस्सा दिखाने की गलती कभी मत करना। अगर आप ऐसा करेंगे तो वो आपकी बातों को कभी भी नहीं सुनेंगे और आपसे दूरी बना लेंगे। इसलिए जितना हो सके अपने आपको शांत रखें ताकि अगर आपके पार्टनर से कोई गलती होती है, आप उसे प्यार से समझा सके। प्यार से समझाने का तरीका हमेशा काम करता है।

कभी अकेला ना छोड़े

दरअसल, डिप्रेशन (Depression) में रहने वाले लोगों को कभी भी ज्यादा देर तक अकेले नहीं छोड़ना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि उन्हें नहीं पता होता कि वो क्या अच्छा और क्या बुरा कर रहे हैं। उनके दिमाग में चल कुछ और रहा होता है और वो करते कुछ और हैं। ऐसे में जितना हो सके अपने पार्टनर के लिए टाइम निकालकर उनके साथ ही रहें।

पार्टनर के साथ-साथ अपनी हेल्थ का भी रखें ख्याल

अक्सर हम अपनो का ध्यान रखने के चक्कर में अपनी हेल्थ को इग्नोर कर देते हैं। जिसके कारण हम बीमार पड़ने लगते हैं। चिड़चिड़ापन हमें खोखला कर देता है। जिसके कारण आपका ध्यान अपने पार्टनर की हेल्थ पर पूरी तरह से नहीं लग पाता। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग एक्टिविटी करनी चाहिए। जैसे- गेम्स खेलना, बुक्स पढ़ना, अच्छी-अच्छी बातें शेयर करना आदि। इससे आप भी लो फील नहीं करेंगे और आप अपने पार्टनर का ध्यान भी रख पाएंगे। 

ये भी पढ़ें- 

Relationship Tips: पार्टनर के साथ कैसा है आपका Relationship Standard रिश्तें खराब होने के ये हैं सिग्नल

Relationship: अगर आप भी अपने बच्चों के अच्छे दोस्त बनना तो आज ही से फॉलो करें ये पैरेंटिंग टिप्स

Relationship: लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए ट्राई करें ये बेस्ट 5 परफ्यूम

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News