एक महिला के लिए सबसे परेशानी की बात तब होती है, जब उसके ऑफिस का बॉस ही उसे गलत तरीके से देखने लगता है। ऐसे में पति उसपर शक ना करें और पत्नी के लिए सही कदम कैसे लें, जानें।
रिलेशनशिप डेस्क : शादीशुदा रिश्ता में पति-पत्नी (Husband-wife) के बीच का एक दूसरे के प्रति प्यार और विश्वास होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दूसरों के चक्कर में हम अपने शादीशुदा रिश्ते को खराब कर देते हैं और अपने पार्टनर के ऊपर शक करने लगते हैं। खासकर जब महिलाएं ऑफिस में काम करने जाती हैं, तो उन्हें कई बार ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ता है, जब उनके बॉस (Boss) या कोई Colleague उन्हें बुरी नजर से देखते हैं और पति ऐसे समय में उन पर ही शक करने लगते है। लेकिन ऐसे समय पतियों को क्या करना चाहिए कि उनका रिश्ता भी बना रहे और सिचुएशन को हैंडल किया जा सकें, इसे लेकर हम आपको बताते हैं कुछ जरूरी टिप्स...
पत्नी से खुलकर बात करें
अगर किसी पुरुष को पता चले कि उसकी वाइफ पर ऑफिस में कोई बुरी नजर डाल रहा है। ऐसे में उसे पत्नी पर शक किए बिना उससे दिल खोलकर बात करनी चाहिए। पत्नी को भी अपनी सारी बातें अपने हस्बैंड के साथ शेयर करनी चाहिए, ताकि आगे जाकर उन्हें कोई परेशानी ना हो। ऐसा करने से ना सिर्फ आप इस सिचुएशन के बारे में समझ पाएंगे बल्कि अपनी पत्नी को इस मुसीबत से बाहर निकालने में भी उसकी मदद कर पाएंगे।
बॉस से मैन टू मैन बात करें
अगर आपकी वाइफ अपने बॉस से उसके डिस्कंफर्ट को बताने में झिझक रही है, तो उसके बॉस से आप बात करें और उन्हें यह साफ करें कि आपकी पत्नी को उनमें कोई इंटरेस्ट नहीं है वह उनसे दूर रहें।
पत्नी के साथ समय बिताएं
पार्टनर को एक दूसरे के साथ समय बिताना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि कोई तीसरा आपके रिश्ते में तभी जगह बना पाता है जब आप दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं होगी। ऐसे में अपनी पत्नी के साथ समय बिताएं, उनके साथ टाइम स्पेंड करें, बाहर घूमने जाए ताकि आपके प्यार में हमेशा वह स्पार्क बना रहे।
पत्नी को भरोसा दिलाये
पति को अपनी पत्नी को ये भरोसा दिलाना पड़ेगा कि वह उस पर विश्वास करता है और भले ही उसके बॉस ने उस पर गलत नजर डाली हो लेकिन उसे इस बात पर विश्वास है कि पत्नी अपनी जगह सही है और सही स्टैंड लेगी। ये विश्वास पत्नी को हर मुश्किल का सामना करने की ताकत देता है।
ये भी पढ़ें- अब बांझपन से मिलेगी मुक्ति, सरोगेसी या टेस्टट्यूब नहीं इन 5 तकनीकों से आप हो सकती है प्रेग्नेंट
Relationship Tips: क्या होता है Toxic रिलेशन, जानें इसे पहचानने और बचाव के तरीके