Relationship Tips: महिलाओं से माफी मांगने में आखिर क्यों हिचकिचाते हैं पुरुष? जानें Sorry नहीं बोलने की 5 वजह

किसी भी रिश्ते को बचाने के लिए झुकना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि पुरुष अपनी गलती होने के बाद भी उसके लिए माफी नहीं मांगते हैं और सॉरी नहीं कहते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क : दुनिया में एक शब्द ऐसा है जिससे बड़े से बड़े रिश्ते को टूटने से बचाया जा सकता है, वह है सॉरी। जी हां, अपनी गलती का अहसास होना और उसके लिए माफी मांगना सबसे बड़ी चीज होती है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि पुरुष (Men) सॉरी कहने में बहुत कतराते हैं। खासकर अपनी फीमेल पार्टनर (Women) से माफी मांगने में उन्हें बड़ी मुश्किल होती है। लेकिन आखिर आदमियों के लिए सिर्फ तीन शब्द 'आई एम सॉरी' (Iam Sorry) कहना क्यों इतना असहज होता है आइए हम आपको बताते हैं इसकी वजह....

मेल ईगो
कई पुरुष अपनी फीमेल पार्टनर से माफी मांगने के लिए इसलिए कतराते हैं, क्योंकि मेल ईगो यानी कि उनका अहंकार सामने आ जाता है। इसी अहंकार की वजह से वह गलत होते हुए भी अपनी गलती के लिए माफी नहीं मांगते हैं और इसी गुरुर के चलते कई बार उनका रिश्ता भी टूट जाता है।

Latest Videos

कमजोरी
अक्सर पुरुषों को लगता है कि वह अगर सॉरी कह देंगे या अपनी गलती के लिए माफी मांग लेंगे तो उससे उनकी कमजोरी छलकने लगेगी। लोग ये सोचेंगे कि वह अपनी जिम्मेदारियां उठाने के काबिल नहीं है, इसलिए वह माफी मांगकर खुद को अपने पार्टनर की नजर में गिराना नहीं चाहते हैं।

I, Me, Myself एटीट्यूड
कई पुरुषों में यह सोच होती है कि मैं गलत कभी नहीं कर सकता, मुझसे तो गलती हो ही नहीं सकती है। लेकिन उनका यह आई, मी, माय सेल्फ वाला एटीट्यूड सब कुछ सही करने की जगह सब कुछ बर्बाद कर सकता है, क्योंकि उनकी यह आदत उन्हें महिलाओं से माफी नहीं मांगने देती है और इससे उनका रिश्ता और बिगड़ जाता है।

डर
कई आदमियों को यह भी डर रहता है कि अगर वह माफी मांगेंगे तो उनका पार्टनर उन्हें माफ नहीं करेगा और बात ज्यादा बिगड़ जाएगी, इसलिए वह माफी मांगने से कतराते हैं और इसकी जगह एक्सप्लेनेशन देना शुरू कर देते हैं।

रूढ़िवादी सोच
आजकल भले ही पुरुष कितने भी मॉडर्न और नए जमाने की बनने की कोशिश क्यों ना करें, लेकिन अब भी कई लोगों में वह रूढ़िवादी सोच है कि वह अपनी पत्नी को सॉरी नहीं कहेंगे। हमारा देश वैसे भी एक पुरुष प्रधान देश है, जिससे मर्दों का ईगो और ज्यादा बढ़ जाता है और पुरुषों को लगता है कि महिलाएं कमजोर होती हैं और क्यों वह उनसे माफी मांगे।

ये भी पढ़ें- Relationship Advice: Engagement से लेकर Wedding तक इन बातों का रखें ध्यान, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार

Best Dating Apps: सच्चे प्यार की है तलाश, तो ये 5 एप्स आपको दिला सकती है अच्छे Girlfriend-Boyfriend

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025