सार
अगर आपकी भी रिश्ता पक्का हो गया है, सगाई हो चुकी है तो आपको शादी तक कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका रिश्ता मजबूत रहता है और वो कभी नहीं टूटता है।
नई दिल्ली। शादी ज़िंदगी (Relationship) का एक खूबसूरत रिश्ता होता है जिसमें बंधने से पहले ही हम अपने जीवनसाथी से एक जुड़ाव सा महसूस करने लगते हैं। रिश्ता जैसे ही ऑफीशियल होता है यानि जैसे ही हमारी सगाई होती है हम भविष्य के सपने संजोने में लग जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी भी सगाई हो चुकी है और आप भी किसी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं तो कुछ खास बातों का खयाल आपको ज़रूर रखना है ताकि आपकी आने वाली ज़िंदगी में कभी कोई दिक्कत न आए।
कभी न बनें बॉस
भले ही आपकी सगाई हो गई हो लेकिन आपको इस बात का खयाल रखना है कि आपका लाइफ पार्टनर आपका गुलाम नहीं है, ऐसे में उसपर हुकुम चलाने की कोशिश भी न करें। ऐसा करने से वो आपसे दूर होने लग जाएंगे और बात आपका रिश्ता टूटने पर भी आ सकती है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ पूरी इज्जत से पेश आएं।
ज़्यादा मिलने से बचें
भले ही आप सगाई के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन आपको इस बात का खयाल रखना है कि आप बहुत ज़्यादा अपने पार्टनर से मिलना-जुलना न रखें क्योंकि जब हम किसी से ज़्यादा मेल-जोल करते हैं तो कई बार हमारे मुंह से ऐसी बात निकल जाती है जो शायद हमारे रिश्ते में दरार डाल सकती है। ऐसे में सगाई के बाद और शादी से पहले अपने पार्टनर से कम ही मिलें तो बेहतर होगा।
पार्टनर का करें सम्मान
आपको इस बात का खास खयाल रखना है कि आप जो आपकी मंगेतर है कल को वही आपकी जीवनसंगिनी बनने जा रही है ऐसे में अपने पार्टनर को पूरी इज्जत दें, उन्हें हमेशा ये फील होना चाहिए कि आप उन्हें प्यार से ज़्यादा उनका सम्मान करते हैं। ऐसे में आपकी इमेज भी आपके पार्टनर की नज़रों में शानदार होगी।
ये भी पढ़ें-
Relationship Tips: अगर आपको भी करना है अपने ससुरालवालों के दिल पर राज, तो ये तरीके आएंगे आपके काम
Relationship Tips: नए-नए अफेयर में नहीं चाहिए क्लेश, तो गर्लफ्रेंड से कभी ना पूछे ये 5 बातें