इन गलतियों के वजह से बिगड़ते हैं रिश्ते, शादी के बाद पति पत्नी को छोड़ देनी चाहिए ये आदतें

Published : Mar 25, 2021, 03:55 PM IST
इन गलतियों के वजह से बिगड़ते हैं रिश्ते, शादी के बाद पति पत्नी को छोड़ देनी चाहिए ये आदतें

सार

जब नई नई शादी होती है तो आपकी अकेली लाइफ में जब कोई दस्तख देता है तो जीवन पूरा बदल जाता है। नए जिम्मेदारियां नए तरीके नए लोग नयापन। अचानक बदली लाइफ में एडजस्ट होने की जरूरत होती है। कोई बहुत जल्दी तो कोई लंबे समय तक भी शादी में एडजस्ट नहीं हो पाता ऐसे में रिश्ते में खटास आने लगती है।

रिलेशनशिप डेस्क। जब नई नई शादी होती है तो आपकी अकेली लाइफ में जब कोई दस्तख देता है तो जीवन पूरा बदल जाता है। नए जिम्मेदारियां नए तरीके नए लोग नयापन। अचानक बदली लाइफ में एडजस्ट होने की जरूरत होती है। कोई बहुत जल्दी तो कोई लंबे समय तक भी शादी में एडजस्ट नहीं हो पाता ऐसे में रिश्ते में खटास आने लगती है। कई ऐसे ख्याल आने लगते हैं कि पुरानी लाइफ कितनी अच्छी थी। आपका रिश्ता कमजोर होने लगता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसा बता रहे हैं जिससे आप पहले दिन से अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। 

एक दूसरे का सम्मान करें
शादी एक पवित्र बंधन है जो अजनबी लोगों का जिंदगी भर के लिए एक होना ही शादी है। कई रस्मों और रिवाजों के बाद इस पवित्र बंधन की गांठ मजबूत होती है। ये रिश्ता हमेशा सालों साल चलता रहे इसके लिए जरूर है सम्मान करना। एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखें। बातों बातों में भी एक दूसरे को कम ना आंके। एक दूसरे को परिवार के सामने भी और दूसरों के सामने भी इज्जत से पेश आएं। 

एक दूसरे से बातें करें 
मन में जब अजीब ख्याल  आएं। या आप किसी बात से परेशान हैं। पति या पत्नी की बातें अच्छी नहीं लग रहीं घर में किसी ने कुछ कहा। यहां आप खुद अपने पार्टनर की किसी हरकत से दुखी हैं लेकिन इस बारे में आपके पार्टनर को नहीं पता तो जरूरी है बातें करना। तसल्ली से बैठकर बातें करें एक दूसरे को अपनी बातें समझाएं। जो भी समस्या हो उसे सुलझाने की कोशिश करें। बातें करने से ही कड़वी बातें खत्म होती हैं और जीवन में मिठास घुलती है। 

रिश्ते में विश्वास है जरूरी 
किसी भी रिश्ते में सुकून के लिए जरूरी है विश्वास। अगर भरोसा नहीं हैं तो एक दूसरे पर भरोसा करें। बातों को समझें। अगर आप कोई बात मन में लेकर बैठे हैं तो इस बारे में पार्टनर से बातें करें। कहते हैं कभी कभी आंखों देखा और कानों सुना भी सच नहीं होता ऐसे में अपने मन में कोई भी गलतफहमी पालने से पहले अपने पार्टनर से बातें करें। शक करने से रिश्ते की डोर कमजोर होने लगती है। दोनों का एक दूसरे पर भरोसा जरूरी है। 

गुस्से से बिगड़ती हैं बातें 
घर में या बाहर कई काम होते हैं दिनभर में ना जाने कितने लोगों से मिलते हैं और फिर उनकी बातें हमारे दिमाग में घूमती रहती हैं। जिसका असर रिश्ते पर होता है। कहते हैं एक नेगिटिव विचार आपके पूरे दिन को खराब कर सकता है। तो जब आप घर जाएं और आपका मूड़ ठीक नहीं हैं तो घर पर ऑफिस का गुस्सा ना निकालें। साथ ही पत्नी को भी ये ध्यान रखना चाहिए कि पति को कुछ ऐसा ना बोलें कि उसे गुस्सा आ जाए। और फिर झगड़ा हो। शादी एक ऐसी पार्टनरशिप है जो दोनों को पूरी शिद्धत से निभानी होती है तभी ये रिश्ता मजबूत होता है। 

ताने ना मारें 
तुम घर पर करती ही क्या हो, एक दिन घर पर रहकर देखो... ये वे लाइन हैं जो किसी के भी मूड़ को खराब कर सकती हैं और रिश्ते में कड़वाहट घोल देती हैं। साथ ही परिवार को लेकर ताने मारना भी आपके पार्टनर को दुखी कर सकता है। ताने मारना कभी मजाक हो सकता है लेकिन हर टाइम ताने मारना आपके पार्टनर को दुखी कर सकता है। 
 

PREV

Recommended Stories

दूध पिलाई से सगे भाइयों से शादी तक, 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये वियर्ड वेडिंग रिचुअल्स
प्रेमिका कभी देती है साइलेंट ट्रीटमेंट, तो कभी ब्रेकअप का टेक्स्ट... प्रेमी कैसे बचाएं अपना प्यार?