बहुत से लोगों का मानना है कि प्यार-मुहब्बत का संबंध उम्र से है। युवाओं में ही प्यार की फीलिंग्स होती है, लेकिन एक रिसर्च स्टडी से पता चला है कि प्यार की भावना का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है।
लाइफस्टाइल डेस्क। ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि प्यार-मुहब्बत का संबंध उम्र से है। युवाओं में ही प्यार की फीलिंग्स होती है और जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, प्यार और रोमांस की भावना कम होती चली जाती है। लेकिन एक रिसर्च स्टडी ने इस बात को गलत साबित किया है। इस रिसर्च स्टडी के मुताबिक, प्यार की फीलिंग्स का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है। जिस तरह से युवाओं में प्यार की तीव्र भावना होती है, उम्रदराज लोगों में भी प्यार और रोमांस की वैसी ही भावनाएं पाई जाती हैं। यहां तक कि 70 और 80 की उम्र में भी लोगों में प्यार का आकर्षण बना रहता है।
1. कहां हुई रिसर्च स्टडी
यह रिसर्च स्टडी इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में हुई। रिसर्च में अंतरराष्ट्रीय दीर्घायु केंद्र यूके (International Longevity Centre UK) ने भी भागीदारी की। इस स्टडी के दौरान वैज्ञानिकों ने 50 साल से ज्यादा उम्र के करीब 7000 लोगों से बात की। इस अध्ययन से यह पता चला कि अधिक उम्र के लोगों में भी प्यार की तीव्र भावना होती है और वे अपने पार्टनर्स के साथ रोमांटिक लाइफ जीना चाहते हैं। यह अलग बात है कि कई बार उनके प्यार के मायने वे नहीं होते जो युवाओं के लिए होते हैं। उम्र बढ़ने के साथ लोग प्यार में ज्यादा गंभीर हो जाते हैं और एक तरह की स्थिरता महसूस करने लगते हैं। अपने पार्टनर्स के साथ प्यार में उनके सैटिसफैक्शन का लेवल भी अलग होता है।
2. ज्यादा समय गुजारना चाहते हैं पार्टनर के साथ
रिसर्च से यह पता चला कि अधिक उम्र के लोग अपने पार्टनर्स के साथ ज्यादा समय गुजारना चाहते हैं और उनकी ज्यादा केयर करते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के वैज्ञानिकों का कहना था कि 70 साल की उम्र के लोगों में भी पार्टनर्स के लिए प्यार की गहरी भावनाएं पाई गईं। वैज्ञानिकों का कहना था कि इस उम्र में भी उनमें शारीरिक संबंधों के प्रति आकर्षण का भाव देखा गया।
3. रिसर्च स्टडी को दिया गया एक खास नाम
बता दें कि इस रिसर्च स्टडी को 'How Long Will I love You' नाम दिया गया। इस रिसर्च स्टडी के मुख्य लेखक डॉक्टर डेविड ली बताया कि रिसर्च से पता चला कि अधिक उम्र में प्यार व्यक्ति को पॉजिटिव फीलिंग्स और एनर्जी से भर देता है। इससे उम्र ज्यादा होने के बावजूद लोग खुश रहते हैं और अच्छे कामों में खुद को व्यस्त रखते हैं। अगर वे बीमार भी पड़ते हैं तो अपने पार्टनर द्वारा किए जाने वाले केयर को लेकर खुश रहते हैं। वे अपने पार्टनर के साथ काफी समय बातें करते हुए गुजारते हैं और कुछ बढ़िया काम करने की योजना बनाते हैं। इससे उनमें तनाव जैसी समस्या कम होती है और वे खुद अच्छी लाइफ जीने के साथ समाज के लिए भी कुछ रचनात्मक योगदान दे सकते हैं। उम्र अधिक होने पर उनके प्यार की अनुभूति और भी गहरी होती है। इसके साथ ही, उनमें उदारता और दयालुता की भावना भी मजबूत होती है।