रिसर्च में हुआ खुलासा : इस उम्र से पहले ज्यादातर महिलाएं मां बनना नहीं करती हैं पसंद

कहा गया है कि मां बनना किसी भी औरत के लिए उसके जीवन का बहुत ही बढ़िया अनुभव होता है। मां बनने के बाद ही किसी औरत के व्यक्तित्व को पूर्णता मिलती है। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स में हुए एक रिसर्च से पता चला है कि ज्यादातर महिलाएं 30 साल की उम्र के पहले मां बनना पसंद नहीं कर रही हैं।
 

रिलेशनशिप डेस्क। कहा गया है कि मां बनना किसी भी औरत के लिए उसके जीवन का बहुत ही बढ़िया अनुभव होता है। मां बनने के बाद ही किसी औरत के व्यक्तित्व को पूर्णता मिलती है। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स में हुए एक रिसर्च से पता चला है कि ज्यादातर महिलाएं 30 साल की उम्र के पहले मां बनना पसंद नहीं कर रही हैं। यह रिसर्च इंग्लैंड और वेल्स में ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिक्स (ONS) ने किया है। रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया कि 30 साल से कम उम्र की महिलाओं में मां बनने की इच्छा में कमी आई है। 

क्या कहते हैं आंकड़े
रिसर्च की रिपोर्ट में जो आंकड़े पेश किए गए हैं, उनके मुताबिक हाल के दशकों में कम उम्र में मां बनने की चाहत घटी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1989 के पहले की पीढ़ी में 5 में से सिर्फ 1 महिला 30 की उम्र में मां बनती थी, जबकि अब ज्यादातर महिलाएं 30 या इससे ज्यादा उम्र में मां बन रही हैं। 

Latest Videos

फैमिली नहीं बढ़ाना चाहती है नई पीढ़ी
सेंटर फॉर एजिंग एंड डेमोग्राफी की रिसर्चर अमांडा शर्फमैन का कहना है कि 1989 में जन्म लेने वाली महिलाओं में से करीब आधी भी अपने 30वें जन्मदिन पर मां नहीं बन सकी थीं। वहीं, पहले मां बनने की औसत उम्र 20 से 22 साल थी। अमांडा का कहना है कि इसके पीछे बदलती लाइफस्टाइल मुख्य वजह है। अमांडा ने कहा कि 1990 के बाद पैदा हुईं महिलाओं में फैमिली को बढ़ाने की कम चाहत दिखाई पड़ती है। हालांकि, 1950 के दशक से ही परिवार में दो बच्चों का ट्रेंड देखा जा रहा है।

मां बनने की औसत उम्र बढ़ी
ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिक्स के शोध से पता चला है कि मां बनने की औसत उम्र लगातार बढ़ती जा रही है। 1989 में पैदा हुईं करीब 49 फीसदी महिलाएं 30 साल की उम्र तक मां नहीं बन सकी थीं। यह 1961 में पैदा हुईं महिलाओं की तुलना में 38 फीसदी है, जबकि 1934 में जन्मीं महिलाओं की तुलना में 21 फीसदी है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 1970 के दशक से मां बनने की औसत उम्र में बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2019 में यह 30.7 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी