अचानक रिश्ता तोड़ने से पड़ता है गलत असर, ब्रेकअप करना हो तो पार्टनर को पहले बताएं

कहा गया है कि प्यार के संबंध से बड़ा और दूसरा कोई संबंध नहीं। यह जीवन में बड़ी खुशियां लाता है और सच्चा प्यार पा कर इंसान जीवन में आगे बढ़ता है। लेकिन कभी-कभी जब संबंधों में किसी वजह से जहर घुलने लगता है तो ब्रेकअप करना लोगों की मजबूरी हो जाती है। 

रिलेशनशिप डेस्क। किसी से संबंध का टूटना यानी ब्रेकअप होना सबसे ज्यादा दुखद होता है। कई लोग ब्रेकअप से मानसिक तौर पर टूट जाते हैं। कहा गया है कि प्यार के संबंध से बड़ा और दूसरा कोई संबंध नहीं। यह जीवन में बड़ी खुशियां लाता है और सच्चा प्यार पा कर इंसान जीवन में आगे बढ़ता है। लेकिन कभी-कभी जब संबंधों में किसी वजह से जहर घुलने लगता है तो ब्रेकअप करना लोगों की मजबूरी हो जाती है। लेकिन कभी भी अचानक संबंधों को नहीं तोड़ना चाहिए। इससे ज्यादा नुकसान होता है। कोशिश तो यह करनी चाहिए कि अगर रिश्ता बना है तो उसे मजबूती दें, कोई परेशानी आड़े आ रही हो तो उसे दूर करें, लेकिन फिर भी ब्रेकअप करने की नौबत आ ही जाए तो इसके बारे में पार्टनर को पहले से बताने से अच्छा रहता है। जानें कैसे बताएं पार्टनर को कि आप उससे अब रिश्ता तोड़ने जा रहे हैं। यह बहुत आसान नहीं है। 

1. मिल कर बताएं
अगर आपने यह तय कर लिया है कि अब पार्टनर से ब्रेकअप कर ही लेना है तो उससे मिल कर यह बात बता दें। अचानक से सारे संबंध ना तोड़ लें। कई बार लोग मन ही मन सोच लेते हैं कि अब रिश्ता नहीं रखना और पार्टनर के फोन कॉल्स और मैसेज का जवाब देना बंद कर देते हैं। इससे कन्फ्यूजन बढ़ता है। ऐसा नहीं करें। बाकायदा पार्टनर से मिलें और इसके बारे में बात करें।

Latest Videos

2. सुविधाजनक जगह पर मिलें
ब्रेकअप की बात करने के लिए ऐसी जगह पर मिलें जो आप दोनों के लिए सुविधाजनक हो। इसके बारे में पहले ही बात कर के तय कर लें। इसी समय संकेत दे दें कि क्या बात करनी है। इससे पार्टनर मानसिक रूप से तैयार होकर आएगा।

3. गॉसिप फैलने ना दें
कई लोग सोचते हैं कि जब ब्रेकअप करना तय कर लिया तो मिलना क्या और फोन भी क्या करना। ऐसे लोग अपने दोस्तों के बीच कहने लगते हैं कि उनका तो ब्रेकअप हो गया, जबकि अपने पार्टनर को उन्होंने यह बात बताई ही नहीं। इससे गॉसिप फैलता है और जब पार्टनर तक यह बात पहुंचती है तो समझा जा सकता है कि उसे कैसा महसूस होगा। यह बेहद ही गंदा तरीका है। असंवेदनशील लोग ही ऐसा कर सकते हैं।

4. फोन नहीं करें
ब्रेकअप के बारे में बताने के लिए कभी पार्टनर को फोन नहीं करें। आमने-सामने मिल कर यह बात कहें। अगर आपने सिर्फ फोन पर ही ये बात पार्टनर को बता कर चुप्पी साध ली तो उसे कितन दुख होगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute