यहां शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को करना पड़ता है ये घिनौना काम, 'बेजुबान'की लेनी होती है जान

पूरी दुनिया में शादी में अजीबो गरीब रस्म निभाई जाती है। कुछ ट्रेडिशन तो ऐसे होते हैं जिसे जानकर होश उड़ जाते हैं। हम मंगोलिया में शादी से पहले निभाई जाने वाली वो रिवाज बताने जा रहे हैं जिसे जानकर कांप जाएंगे।

Nitu Kumari | Published : Sep 29, 2022 1:53 PM IST / Updated: Sep 29 2022, 07:25 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. भारत ही शादी के दौरान कई तरह की रस्म निभाई जाती है। लेकिन इन रस्मों की अपनी खूबसूरती होती है। लेकिन कुछ जगहों पर रिवाज के नाम पर बेजुबान की जान ले जाती है। हम बात कर रहे हैं मंगोलिया की। यहां शादी तय करने से पहले दूल्हा-दुल्हन को एक ऐसी परंपरा का निभानी होती है जो खून से भरी होती है। यह परंपरा यहां सदियों से निभाई जा रही हैं।

मंगोलिया में शादी की तारीख तय करने के लिए लेनी होती है बेजुबान की जान

Latest Videos

जब यहां दूल्हा-दुल्हन या घर वाले एक दूसरे को पसंद कर लेते हैं तो शादी की तारीख तय की जाती है। शादी की तारीख तय करने से पहले होने वाले दूल्हा-दूल्हन के सामने मुर्गी का बच्चा यानी चूजे को लाया जाता है। इसके बाद होने वाले दंपति चाकू लेते हैं और उसे मारते हैं। इसके बाद उसका लीवर निकालते हैं। अगर चूजे का लीवर स्वस्थ स्थिति में होता है तो शादी की तारीख तय कर दी जाती है। लेकिन जब पता चलता है कि चूजे का लीवर खराब क्वालिटी वाला या फिर रोग से ग्रसित है तो इस प्रक्रिया को तब तक दोहराई जाती है जब तक कि हेल्दी लीवर होने वाले दंपति को ना मिल जाए। इसके बाद ही शादी की तारीख तय की जाती है।

साउथ कोरिया में शादी से पहले दूल्हे की होती है पिटाई

वहीं, साउथ कोरिया में शादी से पहले दूल्हे की पिटाई करने का रिवाज है। यहां दुल्हन को लेने जाने से पहले दूल्हे को एक रस्म निभाना होता है। दूल्हे के परिवार के सदस्य उसके पैरों से जूते हटाते हैं और फिर छड़ी से पीटते हैं। कुछ जगह पर सूखी मछली मे पैरों पर मारा जाता है।  इससे पहले दूल्हे को बांध दिया जाता है। फिर यह रस्म निभाई जाती है। इससे दूल्हे के शक्ति और चरित्र की परीक्षा होती है। हालांकि यह दर्दनाक रिवाज बहुत ही कम निभाया जाता है। इसे लोग अब मनोरंजन के तौर पर लेते हैं और बस नाम के लिए इस रिवाज को निभाते हैं।

बेटी की विदाई से पहले यहां पिता उसके ऊपर थूकता है

केन्या में होने वाले दुल्हन के विदाई के समय पिता को बेहद ही घिनौना काम करना पड़ता है। पति के साथ जाने से पहले दूल्ह के ऊपर पिता को थूकना पड़ता है। वो उसके सिर और ब्रेस्ट पर थूकते हैं।कुछ संस्कृतियों के लिए एक अजीब, अपमानजनक रिवाज होता होगा लेकिन मासाई कल्चर के भीतर थूकना सौभाग्य और भाग्य के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।मासाई आदिवासी सम्मान के संकेत के रूप में बड़ों से हाथ मिलाने से पहले अपने हाथों पर थूकते हैं। इतना ही नहीं नवजात की खुशहाली और दुर्भाग्य को दूर करे के लिए उसपर थूकने की परंपरा है।

और पढ़ें:

ये महिला लोगों को गले लगाकर कमा रही है लाखों रुपए, बोली सेक्स वर्कर नहीं लेकिन....

मंगेतर को चुने या पापा को...होने वाली दुल्हन हुई कंफ्यूज? सोशल मीडिया पर साझा किया दर्द वाली स्टोरी

नफरत के बीच पनपा प्यार, 4 बच्चों की मां से शख्स ने की शादी, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi