भारत में आज भी कई ऐसी जगह है जहां पर कई कुप्रथाएं प्रचलित हैं। उन्हीं में से एक है खींच प्रथा, जिसमें लड़कियों का अपहरण करके उनसे बिना शादी के ही बच्चे पैदा करवाए जाते हैं।
रिलेशनशिप डेस्क : आज भी हमारे देश में कई समुदाय के लोग पिछड़े हुए हैं और उनके समाज में कुछ ऐसी को प्रथाएं प्रचलित हैं, जो सालों से चली आ रही है और इसके कारण हजारों-लाखों महिलाओं को घुट घुट कर जीना पड़ता है। उन्हीं में से एक कुप्रथा है राजस्थान के आदिवासी बहुल इलाके की। इसमें लड़कियों का अपहरण करके उनसे बच्चे पैदा करवाए जाते हैं और उसके बाद उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जाता है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस कुप्रथा के बारे में और कहां पर यह परंपरा आज भी निभाई जा रही है....
आदिवासियों महिलाओं की दयनीय स्थिति
भारत में आदिवासी महिलाओं का जीवन आज भी बहुत दयनीय है। भले ही भारत में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने वाली हैं, लेकिन अभी भी यहां आदिवासी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है। आदिवासी समाज में कई कुप्रथाएं प्रचलित है उन्हीं में से एक है खींच प्रथा। जिसमें लड़कियों का अपहरण करके उनसे बच्चे पैदा करवाए जाते हैं। यह परंपरा सदियों से राजस्थान के मानपुर क्षेत्र में सिरोही जिले से 12 किलोमीटर दूर डेरी गांव में निभाई जाती है।
क्या होती है खींच प्रथा
यहां महिलाओं और लड़कियों का अपहरण करके लाया जाता है और उनसे जबरन बच्चे पैदा करवाए जाते हैं. इसके लिए मर्द औरत या लड़की से शादी नहीं करते, बल्कि बिना शादी के ही इनके साथ रहते हैं और इन्हें प्रेग्नेंट कर देते हैं। इसके बाद जब वह बच्चे पैदा कर देती हैं तो उन्हें खेतों में मजदूरी करने के लिए हल चलाने के लिए या ऐसे कामों के लिए छोड़ दिया जाता है जो हमारे समाज में बुरी नजर से देखे जाते हैं ।
लोगों का क्या है कहना
डेरी गांव में रहने वाली महिलाएं कहती हैं कि हम सालों से इस कुप्रथा से प्रताड़ित हैं। यहां हम और हमारी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। हम भी चाहते हैं कि यहां पर यह कुप्रथा का अंत हो। यहां रहने वाली एक महिला का कहना है कि 3 साल पहले वह बकरी चराने गई थी तो 10 लोग उसे बंधक बनाकर ले आए थे और तीन दिन तक जंगल में भूखा प्यासा रखा था। इसके बाद उससे जबरन गलत काम करवाया गया बाद में जब वह इस परिवार की एक बड़ी महिला से मिली तो उन्होंने भी बताया कि इसी तरह से 30 साल पहले उन्हें भी जंगल से कुछ लोग उठा कर ले आए थे तब से वह यहीं पर है।
और पढ़ें: 5 बच्चों का बाप बना कातिल आशिक, पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर लाश से लिपटकर रोया, जानें क्यों
बेटी ने मां की करतूतों का किया पर्दाफाश, कहा- समझाती थी कि गलत रास्ते पर ना जाओ...