वाइफ स्वैपिंग के बाद एक बाद यूरोपीय देशों में स्विंगिंग पार्टनर नाम का एक और कॉन्सेप्ट शुरू हो गया है। रिश्तों का यह घिनौना खेल इंडिया में भी पहुंच चुका है। गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन को वाइफ स्वैपिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रिलेशनशिप डेस्क. विदेशों से शुरू हुआ वाइफ स्वैपिंग का कॉन्सेफ्ट भारत में भी आ गया है। यहां भी पति-पत्नी के रिश्तों का घिनौना खेल खेला जा रहा है। इस खेल में गुरुग्राम का एक बिजनेसमैन सलाखों के पीछे पहुंच गया है।यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वो उसे वाइफ स्वैपिंग पार्टियों (Wife Swapping Prties) में ले जाता था। मना करने पर वो मारपीट करता था। पुलिस ने इस मामले में बिजनेसमैन को गिरफ्तार कर लिया है।
भारत में यह पहला मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले एक सेना अधिकारी पर वाइफ स्वैपिंग का आरोप लगा था। केरल में साल 2012 में एक लेफ्टिनेंट की पत्नी ने पति और सीनियर ऑफिसर पर सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। उसने वाइफ स्वैपिंग करने की बात भी बताई थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे।
क्या है वाइफ स्वैपिंग
वाइफ स्वैपिंग यानी एक दूसरे की पत्नी के साथ एक रात बिताना। बताया जाता है कि विदेशों में यह चलन सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद लोगों में छाई उदासी को दूर करने के लिए शुरू हुआ था। इस खेल में एक दूसरे की पत्नी के साथ वक्त गुजारने के बाद दोबारा संपर्क नहीं किया जाता है। लेकिन अब यह खेल बड़े-बड़े कॉरपोरेट्स फॉर्म में खेले जा रहे हैं।
यूरोपीय देशों में वाइफ स्वैपिंग से आगे एक और कॉन्सेप्ट शुरू हो गया है। वो हैं स्विंगिंग पार्टनर। वाइफ स्वैपिंग में जहां पत्नियों की अदला बदली होती थी, इस कॉन्सेप्ट में पत्नी और पति दोनों की अदला बदली हो रही है। मतलब इसमें हस्बैंड की स्वैपिंग की जाती है। कपल जो दूसरे कपल के साथ रात गुजराते हैं उन्हें स्विंगर्स पार्टनर कहते हैं।
क्या ऐसे लोगों की गृहस्थी सुखद होती है
अगर आप सोच रहे हैं कि वाइफ स्वैपिंग या फिर स्विंगर्स पार्टनर की निजी जिंदगी में खुशहाली नहीं होती होगी तो गलत हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विदेशों में चल रहे इस खेल को कपल मजे से खेलते हैं। इतना ही नहीं उनकी गृहस्थी भी खुशहाल होती है। ज्यादातर स्विंगर्स का कहना है कि उनके वैवाहिक जिंदगी में स्पाइस बनी रहती है। पार्टनर के अदला बदली से उन्हें नयापन मिलता है। वो शादीशुदा जिंदगी में लंबे वक्त गुजारने के बाद बोर हो जाते हैं। ये गेम उन्हें बोरियत से बचाती है।
पति-पत्नी के रिश्ते की पवित्रता खत्म कर रहा ये चलन
आकर्षण और सुंदरता पर आधारियत यह घिनौनी व्यवस्था भारत में भी फैल रहा है। जिसकी मंजूरी नहीं दी जा सकती है। यहां शादी एक सम्मानजनक और पवित्र व्यवस्था है। जिससे परिवार,समाज और धर्म जुड़ा होता है। सात जन्म का वचन लेकर लोग यहां एक दूसरे का हाथ थामते हैं। ऐसे में इस तरह का चलन गलत माना जाएगा और इसे रोकने के लिए कदम भी उठाए जाते हैं।
और पढ़ें:
मानसून में घुंघराले बालों का रखना होता है खास ख्याल, भूलकर भी ना करें ये 5 गलती
बरसात में जिम या जॉगिंग करना है मुश्किल, तो वजन कम करने के लिए रोज करें बस 1 आसान काम