Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन बधाई संदेशों से करें विश

Published : May 03, 2022, 05:30 AM IST
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन बधाई संदेशों से करें विश

सार

Akshaya Tritiya 2022 Wishes: अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई, मंगलवार को मनाया जा रहा है। इस दिन की शुरुआत अपने करीबियों को शुभकामनाएं देकर करें।

रिलीजन डेस्क : हिंदू कैलेंडर में अक्षय तृतीया को सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन बिना मुहूर्त के ही कई सारे मंगल कार्य किए जा सकते है। साथ ही इस दिन सोना खरीदने की परंपरा होती है। इस साल अक्षय तृतीया 2022 (Akshaya Tritiya 2022) मंगलवार, 3 मई को मनाई जा रही है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों को बधाई देकर कर सकते है और इन मैसेज, कोट्स और स्टेट्स (Akshaya Tritiya 2022 Wishes) को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर शुभकामना संदेश
संस्कृत शब्द 'अक्षय' का अर्थ है वह जो कभी कम न हो। अक्षय तृतीया का यह दिन आपके लिए सौभाग्य लेकर आए, जो कभी कम नहीं होता। अक्षय तृतीया की बहुत बधाई।

यह अक्षय तृतीया आपको ऐश्वर्य और समृद्धि प्रदान करें। उम्मीद है कि आपके हर कदमों पर खुशी आए। अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको अक्षय तृतीया की सारी शुभकामनाएं... मां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाएं रखें और भगवान विष्णु आपको धन और समृद्धि प्रदान करें।

सोना खरीदें, खरीदारी करने जाएं। अक्षय तृतीया पर आपको स्वास्थ्य और धन का आशीर्वाद मिलें। मेरी आज और हर दिन यही कामना है। अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।

अक्षय तृतीया आई है, ढेर सारी खुशियां लायी है, सुख समृद्धि पाई है, प्रेम की बहार छाई है, आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।

अक्षय तृतीया पर शायरी
कामयाबी कदम चूमती रहे, खुशियां आस-पास घूमती रहें, धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार, ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।

आपके घर में धन की बरसात हो, हमेशा लक्ष्मी का वास हो, हर संकट का नाश हो, शांति का वास हो। अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।

अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी, मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी, इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके, धन-वैभव की देवी घर आएं आपके। अक्षय तृतीया की बधाई।

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार, अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो, अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों, अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

सोने का रथ, चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई। 

ये भी पढ़ें- Parshuram Jayanti 2022 Date, Shubh Muhurat: 3 मई को इस विधि से करें परशुरामजी की पूजा, ये हैं शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना और उसकी पूजा करना क्यों माना जाता है शुभ?

Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया, इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम