15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में जाते ही खरमास समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही विवाह और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार साल 2020 में मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त कम ही रहेंगे, क्योंकि इस साल अधिक मास के कारण 2 अश्विन मास रहेंगे। इस वजह से इस साल देवशयन 4 नहीं करीब 5 महीनों तक होगा। इसके अलावा खरमास, होलाष्टक और शुक्र तारा अस्त होने के कारण शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त कम ही रहेंगे। इस तरह साल के 224 दिनों तक शुभ काम नहीं हो पाएंगे।
साल के 224 दिन जब कोई शुभ काम नहीं होगा
- पं. भट्ट के अनुसार अभी 15 जनवरी तक खरमास रहेगा। मकर संक्रांति के दूसरे दिन 16 जनवरी से विवाह मुहूर्त प्रारंभ होंगे, जो 1 मार्च तक रहेंगे।
- इसके अगले दिन से होलाष्टक शुरू हो जाएगा। वहीं 13 मार्च से खरमास प्रारंभ होगा, जो 13 अप्रैल तक रहेगा। इस एक माह की अवधि में विवाह नहीं होंगे।
- इसके बाद 14 अप्रैल से शुरू होकर विवाह मुहूर्त विभिन्न तिथियों में 26 जून तक रहेंगे। इस बीच मई के आखिरी दिनों में 8 दिन के लिए शुक्र तारा अस्त रहेगा।
- वहीं देवउठनी एकादशी पर 25 नवंबर से प्रारंभ होंगे, जो 11 दिसंबर तक होंगे। इसके बाद पुन: एक माह के लिए खरमास प्रारंभ हो जाएगा।
जनवरी से दिसंबर तक विवाह मुहूर्त
जनवरी 16 से 22
फरवरी 3 से 5, 9 से 18, 20, 25 से 27
मार्च 1 से 3, 7 से 13
अप्रैल 14, 15, 20, 25 से 27
मई 1 से 8, 10, 12, 17, 18
जून 13 से 15, 25, 26
नवंबर 26, 30
दिसंबर 1, 2, 6 से 9, 11