
Chhath Puja 2025 Dos And Don’ts: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगा। इस पर्व पर, भक्त अपने परिवार की खुशहाली के लिए कठोर व्रत रखने का संकल्प लेंगे और छठी मैया और सूर्य देव की पूजा करेंगे। छठ व्रत को कठिन माना जाता है। इसी प्रकार, कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ क्षेत्रों में मनाया जाने वाला छठ लोक आस्था का पर्व है जो नहाय-खाय से शुरू होकर सुबह अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। इस कड़ी में जानते हैं कि छठ व्रत के नियमों और व्रत साथ ही जानते हैं इस दौरान क्या करें और क्या न करें?
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: घाट नहीं जा सकते? घर पर ऐसे करें छठी मैया की पूजा, जानें पूरी विधि
ये भी पढ़ें- Labh Panchami 2025: कब है लाभ पंचमी, 25 या 26 अक्टूबर? जानें लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त और विधि
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
पूजा व्रत कथा: Read everthing about Puja Vrat Katha, Puja Vrat Muhurat, tyohar and puja vidhi for Hindu festivals at Asianet news hindi