
Chhath Puja 2025: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है और श्रद्धालु कठोर व्रत रखने का संकल्प लेते हैं। इस वर्ष छठ पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को प्रातः अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। चार दिवसीय छठ पूजा के दौरान पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि पूजा से जुड़े हर अनुष्ठान का सख्ती से पालन किया जाए। इस पर्व पर नदी के घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य देने की प्रथा है, लेकिन कभी-कभी आस-पास कोई नदी या तालाब नहीं होता। ऐसे में लोगों को घर पर ही छठ व्रत रखना चाहिए। इस लेख में, आइए घर पर छठ व्रत रखने के महत्वपूर्ण नियमों के बारे में विस्तार से जानें।
सभी प्रसाद, जैसे मौसमी फल, गन्ना, ठेकुआ आदि, बांस की टोकरी या पीतल के बर्तन में रखें। अब, तांबे के लोटे में दूध और जल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसी तरह, सुबह दूध और जल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय ध्यान रखें कि आपका मुख सूर्य देव की ओर हो। सुबह के अर्घ्य के साथ, भगवान सूर्य और छठी मैया से पूजा के दौरान हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा याचना करें।
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: जानिए डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पीछे का रहस्यमय कारण
ये भी पढ़ें- Budhi Diwali 2025: कहां और क्यों मनाई जाती है बूढ़ी दिवाली, जानिए क्या है पौराणिक कथा
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
पूजा व्रत कथा: Read everthing about Puja Vrat Katha, Puja Vrat Muhurat, tyohar and puja vidhi for Hindu festivals at Asianet news hindi