दूर्वा गणपति व्रत 8 अगस्त को, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर मंत्र तक की डिटेल

Durva Ganpati Vrat 2024: सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को दूर्वा गणपति व्रत किया जाता है। इस व्रत का महत्व अनेक ग्रंथों में बताया गया है। इस व्रत में भगवान श्रीगणेश को दूर्वा चढ़ाने का महत्व है।

 

Durva Ganpati Vrat 2024 Kab Hai: धर्म ग्रंथों के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को दूर्वा गणपति व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा में दूर्वा विशेष रूप से चढ़ाई जाती है, इसलिए इसे दूर्वा गणपति व्रत कहते हैं। मान्यता है कि दूर्वा गणपति का व्रत करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। स्कंदपुराण, शिवपुराण और गणेश पुराण में भी इसका महत्व बताया गया है। आगे जानिए इस बार ये व्रत कब किया जाएगा, इसकी पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र आदि डिटेल…

कब करें दूर्वा गणपति व्रत 2024?
पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 07 अगस्त, बुधवार की रात 10:06 से 8 अगस्त, गुरुवार की रात 12:37 तक रहेगी। चूंकि 8 अगस्त को पूरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी इसलिए इसी दिन दूर्वा गणपति व्रत किया जाएगा। इस दिन शिव, सिद्ध और मातंग नाम के 3 शुभ योग बनेंगे, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है।

Latest Videos

दूर्वा गणपति 2024 पूजा के शुभ मुहूर्त
सुबह 10:55 से दोपहर 12:32 तक
दोपहर 12:06 से 12:58 तक
दोपहर 12:32 से 02:09 तक
दोपहर 02:09 से 03:46 तक

इस विधि से करें पूजा (Durva Ganpati Vrat 2022 Puja Vidhi)
- 8 अगस्त, गुरुवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद हाथ में जल-चावल लेकर व्रत-पूजा का संकल्प लें।
- दिन भर व्रत के नियमों का पालन करें। ऊपर बताए गए किसी शुभ मुहूर्त में चौकी पर श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करें।
- फिर ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र बोलते हुए अबीर, गुलाल, कुंकुम, चावल, इत्र, सुपारी, जनेऊ, पचरंगी धागा, पान चढ़ाएं।
- इसके बाद 21 दूर्वा दल चढ़ाएं। गुड़ या बूंदी के 21 लड्डुओं का भोग भी लगाएं। आरती करें और प्रसाद बांट दें।
- शाम को चंद्रमा उदय होने पर चंद्रमा को जल और फूल चढ़ाकर पूजा करें। इसके बाद ही आपका व्रत पूर्ण होगा।

गणेशजी की आरती (Ganesh ji Ki Aarti)
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा .
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी
माथे पे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
हार चढ़ै, फूल चढ़ै और चढ़ै मेवा
लड्डुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
दीनन की लाज राखो, शंभु सुतवारी
कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥


ये भी पढ़ें-

Nag Panchami 2024: सपने में बार-बार सांप का दिखना किस बात का इशारा?


कौन है नागों का राजा, शिवजी के गले में लटकने वाले सांप का क्या नाम है?


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute