नागपंचमी 9 अगस्त, शुक्रवार को है। इस दिन नागदेवता की पूजा होती है। किसी को सपने में बार-बार नाग दिखें तो ये खास बात का संकेत भी हो सकता है। जानें सपने में सांप दिखने का मतलब…
सपने में किसी व्यक्ति को अपने सिर के ऊपर सांप बैठा दिखाई दे तो समझना चाहिए कि पितरों की कृपा उस पर बनी हुई है। उस व्यक्ति को रोज नवनाग स्त्रोत का पाठ भी करना चाहिए।
यदि किसी व्यक्ति को सपने में खजाने की रक्षा करते हुए सांप दिखाई दे तो समझना चाहिए कि उसे जल्दी ही धन लाभ होने वाला है। ऐसे सपने आना शुभ संकेत समझा जाता है।
सपने में नाग-नागिन का जोड़ा हाथ-पैरों में लिपटा दिखे तो इसे भी कालसर्प दोष का संकेत ही समझना चाहिए। इसका अर्थ है कि आपको इस दोष ने बुरी तरह सा जकड़ा हुआ है।
सपने में यदि किसी को सांप काट ले तो समझना चाहिए कि जल्दी ही उसके साथ कोई घटना-दुर्घटना होने वाली है। इस स्थिति में उसे रोज शिवलिंग का अभिषेक जल से करना चाहिए।
सपने में उड़ता हुआ सांप दिखना शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं। नौकरी-बिजनेस में तरक्की के योग भी बन सकते हैं।
किसी व्यक्ति को सपने में बार-बार काला सांप दिखे तो उसे सावधान होना जाना चाहिए क्योंकि ये कुंडली में कालसर्प दोष होने का संकेत है। इस दोष से बचने कालसर्प दोष की पूजा करवाएं।