Hindi

पत्नी से परेशान पतियों के लिए क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने? जरुर जानें

Hindi

पत्नी करती है विवाद तो क्या करें?

प्रेमानंद महाराज के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में बाबा बता रहे हैं कि यदि तुम्हारा बार-बार पत्नी से विवाद होता है तो क्या करें। आगे जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी तुम्हारी नौकर नहीं है

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति हमेशा सोचते हैं कि पत्नी हमारे अधीन चले, हमारी हर बात मानें। लेकिन ऐसा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि वो अर्धांगिनी है, न कि तुम्हारी कोई नौकर है।’

Image credits: facebook
Hindi

पति-पत्नी दोनों में भगवान का अंश

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पुरुष शरीर में तुम्हारे अंदर जो भगवान का अंश है, उसी तरह स्त्री शरीर में जो जीव आत्मा है, वह भी भगवान का अंश है। उसे अपने से कम बिल्कुल न समझें।’

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी को प्रेम से अधीन करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जैसे पति की कुछ इच्छाएं होती हैं, वैसे ही पत्नी की भी कुछ इच्छाएं होती हैं। पति को चाहिए कि वह अपने प्रेम से पत्नी को अधीन करने का प्रयास करे।’

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी पर शासन का अधिकार नहीं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति को पत्नी पर शासन करने का अधिकार नहीं है। पति और पत्नी दोनों में परमात्मा का अंश है। दोनों को भगवद् मार्ग पर चलते हुए गृहस्थ धर्म निभाना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी से लड़ो मत-मारो मत

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘तुम्हारे भाग्य के अधीन होकर ही वो तुम्हारी पत्नी बनी है। उसके साथ निर्वाह करो। उससे लड़ो मत, मारो मत। उसके साथ अच्छे से अच्छा व्यवहार करो।’

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी के गलत व्यवहार को भी सहो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इतने पर भी यदि पत्नी का व्यवहार न बदले तो जिस तरह हम रोगों को सहते हैं, पत्नी के आचरण को भी सहन करते रहो। इसी से तुम्हारा कल्याण होगा।’

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज: झाड़ू-पोछा करते समय भूलकर भी न करें ये गलती?

पितृ दोष शांति के लिए हरियाली अमावस की शाम किन 5 जगहों पर लगाएं दीपक?

Friendship Day 2024 पर दोस्त को दें ये 5 उपहार, दोस्ती रहेगी बरकरार

ग्रह दोष दूर करने के लिए हरियाली अमावस्या 2024 पर कौन-से पौधे लगाएं?