प्रेमानंद महाराज के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में बाबा बता रहे हैं कि यदि तुम्हारा बार-बार पत्नी से विवाद होता है तो क्या करें। आगे जानें क्या है इस वीडियो में…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति हमेशा सोचते हैं कि पत्नी हमारे अधीन चले, हमारी हर बात मानें। लेकिन ऐसा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि वो अर्धांगिनी है, न कि तुम्हारी कोई नौकर है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पुरुष शरीर में तुम्हारे अंदर जो भगवान का अंश है, उसी तरह स्त्री शरीर में जो जीव आत्मा है, वह भी भगवान का अंश है। उसे अपने से कम बिल्कुल न समझें।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जैसे पति की कुछ इच्छाएं होती हैं, वैसे ही पत्नी की भी कुछ इच्छाएं होती हैं। पति को चाहिए कि वह अपने प्रेम से पत्नी को अधीन करने का प्रयास करे।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति को पत्नी पर शासन करने का अधिकार नहीं है। पति और पत्नी दोनों में परमात्मा का अंश है। दोनों को भगवद् मार्ग पर चलते हुए गृहस्थ धर्म निभाना चाहिए।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘तुम्हारे भाग्य के अधीन होकर ही वो तुम्हारी पत्नी बनी है। उसके साथ निर्वाह करो। उससे लड़ो मत, मारो मत। उसके साथ अच्छे से अच्छा व्यवहार करो।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इतने पर भी यदि पत्नी का व्यवहार न बदले तो जिस तरह हम रोगों को सहते हैं, पत्नी के आचरण को भी सहन करते रहो। इसी से तुम्हारा कल्याण होगा।’