Hindi

ग्रह दोष दूर करने के लिए हरियाली अमावस्या 2024 पर कौन-से पौधे लगाएं?

Hindi

कब है हरियाली अमावस्या 2024?

4 अगस्त, रविवार को हरियाली अमावस्या पर कुछ खास पौधे लगाएं जाएं तो ग्रहों के दोष को कम किया जा सकता है, जिससे लाइफ में खुशहाली आएगी। जानें कौन-से हैं वो पौधे…

Image credits: adobe stock
Hindi

मंगल दोष के लिए लगाएं पलाश का पौधा

यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो इसके लिए आप हरियाली अमावस्या पर पलाश का पौधा लगाएं और इसकी देखभाल करेंगे। इससे मंगल दोष में कमी आती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शनि दोष के लिए अपराजिता का पौधा लगाएं

शनि के कारण परेशान हैं तो हरियाली अमावस्या पर अपराजिता का पौधा लगाएं। जब इस पर फूल लग जाएं तो ये फूल शनिदेव को ही चढ़ा दें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

राहु दोष के लिए दूर्वा लगाएं

आपकी कुंडली में राहु दोष है तो इसके लिए आप दूर्वा लगाएं और जब ये बढ़ी हो जाएं तो श्रीगणेश को चढ़ा दें। इससे राहु से आपको शुभ फल मिलने लगेंगे और परेशानियों भी कम होंगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

केतु दोष के लिए नीम का पौधा लगाएं

अगर आपको केतु परेशान कर रहा है तो आप नीम का पौधा लगाएं और प्रतिदिन इसमें पानी डालें। जैसे जैसे ये पौधा बढ़ा होता चला जाएगा, आपकी समस्याएं कम होती चली जाएंगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

सूर्य दोष के लिए आंकड़े का पौधा लगाएं

यदि आप सूर्य के अशुभ होने से परेशानी झेल रहे हैं तो इसके लिए आप आंकडे़ का पौधा लगाएं और जब इसमें फूल आने लगे तो इन्हें महादेव को चढ़ा दें। जीवन सुखमय हो जाएगा।

Image Credits: wikipedia