4 अगस्त, रविवार को हरियाली अमावस्या पर कुछ खास पौधे लगाएं जाएं तो ग्रहों के दोष को कम किया जा सकता है, जिससे लाइफ में खुशहाली आएगी। जानें कौन-से हैं वो पौधे…
यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो इसके लिए आप हरियाली अमावस्या पर पलाश का पौधा लगाएं और इसकी देखभाल करेंगे। इससे मंगल दोष में कमी आती है।
शनि के कारण परेशान हैं तो हरियाली अमावस्या पर अपराजिता का पौधा लगाएं। जब इस पर फूल लग जाएं तो ये फूल शनिदेव को ही चढ़ा दें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
आपकी कुंडली में राहु दोष है तो इसके लिए आप दूर्वा लगाएं और जब ये बढ़ी हो जाएं तो श्रीगणेश को चढ़ा दें। इससे राहु से आपको शुभ फल मिलने लगेंगे और परेशानियों भी कम होंगी।
अगर आपको केतु परेशान कर रहा है तो आप नीम का पौधा लगाएं और प्रतिदिन इसमें पानी डालें। जैसे जैसे ये पौधा बढ़ा होता चला जाएगा, आपकी समस्याएं कम होती चली जाएंगी।
यदि आप सूर्य के अशुभ होने से परेशानी झेल रहे हैं तो इसके लिए आप आंकडे़ का पौधा लगाएं और जब इसमें फूल आने लगे तो इन्हें महादेव को चढ़ा दें। जीवन सुखमय हो जाएगा।