Hindi

प्रेमानंद महाराज: क्या पत्नी के गलत कामों का फल पति को भी मिलता है?

Hindi

वायरल हो रहा है ये वीडियो

प्रेमानंद महाराज के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक भक्त उनसे पूछ रहा है ‘क्या पत्नी के गलत कामों का फल पति को भी मिलता है। जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

भक्त ने किया सवाल

भक्त ने प्रेमानंद बाबा से पूछा कि ‘धर्म ग्रंथों के अनुसार, पति के अच्छे कामों का आधा फल पत्नी को मिलता है और पत्नी के बुरे कर्मों का आधा फल पति को मिलता है, क्या ये सत्य है?’

Image credits: facebook
Hindi

क्या कहा बाबा ने?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘ग्रंथों में ये तो बातें लिखी हैं लेकिन आज के समय में इन बातों को कौन मानता है। हर कोई मनमाने आचरण कर रहा है। पति-पत्नी एक-दूसरे की नहीं सुनते।’

Image credits: facebook
Hindi

शरीर 2 लेकिन कर्म 1

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो दंपत्ति विवाह के दौरान लिए वचनों को नहीं मानते तो वे पति-पत्नी है ही नहीं। पति-पत्नी के शरीर भले ही 2 होते हैं लेकिन उनके कर्म एक होते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

दोनों के कर्म आपस में जुड़े

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि हमारा एक हाथ कोई गलती करे तो सजा पूरे शरीर को मिलती है। यही स्थिति पति-पत्नी के रिश्ते में भी है। दोनों के कर्म एक-दूसरे से जुड़े होते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

दांपत्य जीवन को बनाएं सुखी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार,‘ यदि पति गलत रास्ते पर है तो पत्नी को नाम जाप करना चाहिए, जिससे पति का भी कल्याण हो। यही सलाह पति के लिए भी है। दोनों इनका दांपत्य सुखी रहेगा।’

Image credits: facebook

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए Hariyali Teej 2024 पर करें राशि अनुसार उपाय

सावन शिवरात्रि 2024 पर करें 5 उपाय, होगी दिन दुनी-रात चौगुनी तरक्की

Kamika Ekadashi 2024 पर करें ये 5 उपाय, हर काम में मिलेगी सक्सेस

कौन-सा उपाय करने से नहीं होता है पुनर्जन्म? जानें प्रेमानंद महाराज से