31 जुलाई, बुधवार को कामिका एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन यदि कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर काम में आसानी से सफलता मिल सकती है। जानें इन उपायों के बारे में…
कामिका एकादशी पर केले के पेड़ की पूजा विधि-विधान से करें। पानी में हल्दी मिलाकर इसकी जड़ में डालें। इससे आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।
एकादशी तिथि दान के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है। इस दिन किए गए दान का फल कईं गुना होकर मिलता है। एकादशी तिथि पर आप अनाज, भोजन, फल आदि चीजों का दान करें।
कामिका एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना चाहिए। मंत्र जाप के लिए तुलसी की माला का उपयोग करें। भगवान विष्णु का सबसे आसान मंत्र है- ऊं नम: भगवते वासुदेवाय नम:।
यदि आप धन लाभ चाहते हैं तो कामिका एकादशी पर देवी लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की प्रतिमा का अभिषेक गाय के दूध से करें। इससे आपके धन लाभ की इच्छा पूरी हो सकती है।
कामिका एकादशी पर शाम को तुलसी के पास शुद्ध घी का दीपक लगाएं और तुलसी नामाष्टक का पाठ भी करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति हमेशा बनी रहेगी।