Hindi

श्मशान पूजने वाला क्यों जपने लगा राम नाम? प्रेमानंद बाबा ने बताई वजह

Hindi

साधु ने बताई श्मशान साधना की बात

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवयुवक साधु उन्हें श्मशान साधना के बारे में बता रहा है। जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook
Hindi

श्मशान साधना छोड़ जपने लगा हूं राम नाम

वायरल वीडियो में संत बोल रहे हैं कि ‘मैं पहले भगवान शिव को आराध्य मानकर श्मशान साधना करता था, लेकिन अब मेरी रूचि राम नाम में हो गई है। मार्गदर्शन करें, मैं क्या करूं?’

Image credits: facebook
Hindi

महादेव ने की है कृपा

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘सही बात तो ये है कि तुम्हारे ऊपर भगवान महादेव भूतेश्वर की कृपा हो गई है। उनकी कृपा से ही तुम्हें भगवान राम का नाम जपने में रूचि हुई है।’

Image credits: facebook
Hindi

महादेव नहीं करते कोई नशा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कुछ लोग शिवजी के नाम पर नशा आदि गलत काम करते हैं जबकि महादेव का इनसे कोई संबंध नहीं है, उन्होंने तो जगत कल्याण के लिए हलाहल विष पिया है।’

Image credits: facebook
Hindi

महादेव के बताए मार्ग पर चलें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आप जिसकी आराधना कर रहे हैं, वो यदि आपको कोई आदेश दे तो उसी मार्ग पर चलना आपका धर्म हो जाता है, इसलिए आप राम नाम में ही ध्यान लगाईए।’

Image credits: facebook
Hindi

जीवन हो जाएगा सफल

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘शिवजी की कृपा से आप भटकने से बच गए हैं। अब आप सौम्य, शांत और पवित्र आहार करते हुए राम नाम जाप करें, इससे आपका जीवन सफल हो जाएगा।’

Image credits: facebook

जिन जगहों पर होते हैं ये 3 काम, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं

चाहते हैं तरक्की पाना तो प्रेमानंद महाराज की ये बात गांठ बांध लें

Raksha Bandhan 2024 कब? नोट करें भद्रा का समय-राखी बांधने का मुहूर्त

Sawan 2024: घर में शिवजी की कैसी तस्वीर न लगाएं? जानें 5 बातें