चाहते हैं तरक्की पाना तो प्रेमानंद महाराज की ये बात गांठ बांध लें
Spiritual Jul 28 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कैसे करें तरक्की?
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज लोगों को लाइफ मैनेजमेंट टिप्स भी बताते हैं, जिनसे उनकी इच्छा पूरी हो सके। बाबा ने बताया कि यदि किसी को तरक्की पाना हो तो उसे क्या करना चाहिए…
Image credits: facebook
Hindi
क्या उपाय करें तरक्की के लिए?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिसको भी संसार में किसी भी क्षेत्र में सबसे जल्दी उन्नति प्राप्त करनी हो यानी तरक्की पाना हो तो उसे कुछ बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना चाहिए।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान से ऐसी प्रार्थना करें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिसे भी तरक्की पाना हो वह व्यक्ति भगवान से प्रार्थना करे कि कभी किसी की सेवा का अवसर उसे मिल जाए जैसे- माता-पिता, गुरुजन, कोई पशु-पक्षी आदि।’
Image credits: facebook
Hindi
ये है रामबाण उपाय
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कोई बीमार व्यक्ति, जिसका कोई सहयोगी न हो, उसकी सहायता कर दो। ये उपाय तुम्हारे बुरे कर्मों का नाश कर देगा। इसे आप रामबाण उपाय समझो।’
Image credits: facebook
Hindi
हर इच्छा होगी पूरी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जहां तुमने किसी असहाय की बिना स्वार्थ के, तन-मन- धन-वचन से सेवा की और भगवान का स्मरण किया। वहीं तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो जाएगी।’