रक्षाबंधन हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। ये पर्व हर साल सावन मास के अंतिम दिन यानी पूर्णिमा तिथि पर मनाते हैं। इस पर्व में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं।
इस बार रक्षाबंधन का पर्व अगस्त 2024 में है। इस दिन भद्रा खत्म होने के बाद ही बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी। जानें कब है रक्षा बंधन, भद्रा का समय और राखी बांधने का मुहूर्त…
सावन मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त, सोमवार की तड़के 03 बजकर 05 मिनिट से शुरू होगी, जो रात 11 बजकर 55 मिनिट तक रहेगी। यानी 19 अगस्त को पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी।
पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 19 अगस्त, सोमवार को होगा और दिन भर भी यही तिथि रहेगी, इसलिए रक्षाबंधन का पर्व इसी दिन यानी 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
इस बार भद्रा 19 अगस्त की रात 03 बजकर 05 मिनिट से दोपहर 01 बजकर 32 मिनिट तक रहेगी। यानी दोपहर 01:32 के बाद बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।
19 अगस्त को रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं-
- दोपहर 01:43 से 04:20 तक
- दोपहर 02:02 से शाम 05:18 तक
- शाम 05:18 से रात 08:18 तक
- शाम 06:56 से 09:08 तक