Hindi

जिन जगहों पर होते हैं ये 3 काम, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं

Hindi

कहां होता है देवी लक्ष्मी का निवास?

आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वान थे। उन्होंने अपनी एक नीति में 3 ऐसे कामों के बारे में बताया है कि वो जहां होते हैं वहां देवी लक्ष्मी का निवास होता है। जानिए कौन-से हैं वो 3 काम…

Image credits: adobe stock
Hindi

चाणक्य नीति का श्लोक

मूर्खा यत्र न पूज्यन्ते धान्यं यत्र सुसंचितम्।
दम्पत्ये: कलहो नास्ति तत्र श्री: स्वयमागता।।

Image credits: adobe stock
Hindi

श्लोक का अर्थ

जहां मुर्खों की पूजा नहीं होती, जहां अन्न काफी मात्रा में इकट्ठा रहता है, जहां पति-पत्नी में विवाद नहीं होता, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जहां मूर्खों की पूजा नहीं होती

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जहां मूर्ख लोगों की बात नहीं सुनी जाती और समझदार लोग रहते हैं, उन स्थानों पर हर काम ठीक होता है। ऐसी जगह पर देवी लक्ष्मी का निवास होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

जहां अन्न इकट्ठा रहता है

जिन लोगों के पास हमेशा भरपूर मात्रा में अन्न इकट्ठा रहता है, वहां भी देवी लक्ष्मी का वास होता है यानी इन लोगों को को कभी धन व अन्य सुख-सुविधाओं की कभी कोई कमी नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

जहां पति-पत्नी में विवाद नहीं होता

जिस घर में पति-पत्नी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और विवाद नहीं करते, ऐसे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है। देवी लक्ष्मी का निवास भी ऐसे ही घरों में माना जाता है।

Image Credits: Getty