कौन-सा उपाय करने से नहीं होता है पुनर्जन्म? जानें प्रेमानंद महाराज से
Spiritual Jul 30 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
रोज पिएं चरणामृत
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यदि कोई नहीं चाहता कि उसका पुनर्जन्म हो तो उसे रोज भगवान श्रीकृष्ण का चरणामृत पीना चाहिए। इसका महत्व धर्म ग्रंथों में भी बताया गया है।’
Image credits: facebook
Hindi
ग्रंथों में लिखा है चरणामृत का महत्व
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘चरणामृत के महत्व के बारे में धर्म ग्रंथों में बताया गया है कि- अकाल मृत्यु हरणं सर्व व्याधि विनाशनम। विष्णो: पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते।।’
Image credits: facebook
Hindi
चरणाृमृत पीने से नहीं होता पुनर्जन्म
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘भगवान विष्णु का चरणामृत सभी पापों का नाश कर देता है। जो ये पीता है, उसका पुनर्जन्म नहीं होता और न ही उसकी कभी अकाल मृत्यु हो सकती है।’
Image credits: facebook
Hindi
घर में बनाएं चरणामृत
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आप अपने घर में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर रोज उसे शुद्ध जल से स्नान करवाएं। इसी जल को चरणामृत कहते हैं। प्रतिदिन इसे पीएं। इससे आपका कल्याण होगा।’
Image credits: facebook
Hindi
चरणामृत पिएंगे तो बचे रहेंगे परेशानियों से
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि घर में चरणामृत न बना पाएं तो ठाकुर जी के किसी भी मंदिर में जाकर चरणामृत ले लें। रोज एक चम्मच चरणामृत भी पिएंगे तो परेशानियों से बचे रहेंगे।’
Image credits: facebook
Hindi
होते हैं ये फायदे
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘बहुत ब़ड़ी सामर्थ्य है ठाकुरजी के चरणामृत में, जो रोज चरणामृत पीता है उसकी न तो अकाल मृत्यु होती है और न उसे दोबारा जन्म लेना पड़ता है।’