Sawan 2024: शिवजी के वाहन हैं नंदी, इनके कान में क्या बोलते हैं भक्त?
Hindi

Sawan 2024: शिवजी के वाहन हैं नंदी, इनके कान में क्या बोलते हैं भक्त?

बिना नंदी के शिव मंदिर अधूरा
Hindi

बिना नंदी के शिव मंदिर अधूरा

शिवपुराण के अनुसार, नंदी भगवान शिव के अवतार, गण और वाहन तीनों हैं। हर शिव मंदिर के बाहर नंदी की प्रतिमा जरूर होती है। बिना नंदी के शिव मंदिर पूरा नहीं माना जाता।

Image credits: Getty
क्या है नंदी से जुड़ी ये परंपरा?
Hindi

क्या है नंदी से जुड़ी ये परंपरा?

जब भी भक्त शिव मंदिर जाते हैं तो वहां नंदी के कान में चुपचाप कुछ बोलते हैं। भक्त नंदी के कान में क्या बोलते हैं और इस परंपरा के पीछे क्या मान्यता छिपी है, आगे जानिए…

Image credits: Getty
नंदी के कान में क्या बोलते हैं भक्त?
Hindi

नंदी के कान में क्या बोलते हैं भक्त?

जब भी कोई भक्त शिव मंदिर जाता है तो वहां स्थित नंदी प्रतिमा के कान में अपनी मनोकामना बोलता है। ये परंपरा हजारों सालों से चली आ रही है। इसके पीछे एक खास कारण भी है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें इस परंपरा का कारण

मान्यता है कि महादेव हमेशा तपस्या में लीन रहते हैं। इस स्थिति में वे भक्तों की मनोकामना नहीं सुन पाते। ऐसे में नंदी सभी भक्तों की मनोकामना सुनकर शिवजी तक उसे पहुंचाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नंदी ने हजारों सालों तक की प्रतिक्षा

शिवपुराण के अनुसार, देवी सती की मृत्यु के बाद शिवजी ने हजारों सालों तक तपस्या की। इस दौरान नंदी ने भी उनकी प्रतिक्षा की। नंदी की प्रतिक्षा का यही रूप शिव मंदिरों में देखा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

शिवजी के अवतार हैं नंदी

शिवपुराण के अनुसार, प्राचीन समय में शिलाद मुनि नाम के एक तपस्वी थे। उन्होंने महादेव जैसा पुत्र पाने के लिए घोर तपस्या की। तब शिवजी ने नंदी के रूप में उनके घर में जन्म लिया।

Image credits: Getty

घर आए मेहमान से कौन-सी 3 बातें भूलकर भी नहीं पूछनी चाहिए?

श्मशान पूजने वाला क्यों जपने लगा राम नाम? प्रेमानंद बाबा ने बताई वजह

जिन जगहों पर होते हैं ये 3 काम, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं

चाहते हैं तरक्की पाना तो प्रेमानंद महाराज की ये बात गांठ बांध लें