Hindi

कौन हैं प्रेमानंद महाराज के वो शिष्य, जो आर्मी छोड़ बन गए संत?

Hindi

कौन आर्मी बना संत?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज जब भी कहीं जाते हैं तो उनके साथ कईं शिष्य भी होते हैं। उनमें से एक शिष्य ऐसे भी हैं जो आर्मी की नौकरी छोड़ संत बने हैं। जानें कौन हैं वो शिष्य…

Image credits: Social Media
Hindi

साए की तरह साथ रहते हैं ये शिष्य

प्रेमानंद महाराज के प्रमुख शिष्यों में से एक हैं नवल नागरी बाबा, जो हर जगह साए की तरह उनके साथ रहते हैं। बाबा के राधा केलिकुंज आश्रम की व्यवस्थाएं भी यही संभालते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां के रहने वाले हैं नवल नागरी महाराज?

बाबा नवल नागरी का असली नाम क्या है, ये किसी को नहीं पता। कहीं भी इसकी जानकारी नहीं मिलती है। इतना जरूर पता है कि वे मूल रूप से पंजाब के पठान कोट के रहने वाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आर्मी की नौकरी छोड़ बने संत

बाबा नवल नागरी के पिता आर्मी में अधिकारी थे। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए बाबा नवल नागरी ने भी आर्मी ज्वाइन की और देश सेवा को ही अपना एकमात्र लक्ष्य बनाया।

Image credits: Social Media
Hindi

2017 में आए वृंदावन

2017 में प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुन नवल नागरी महाराज एक बार वृंदावन आए। बाबा से प्रेरित होकर उन्होंने आर्मी की नौकरी छोड़ दी और संन्यासी बन गए। तब से वे यहीं पर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नहीं बदला फैसला

नवल नागरी बाबा जब संत बन गए तो परिवालों ने उन्हें वापस गृहस्थ धर्म में आने के बहुत बार आग्रह किया, लेकिन प्रेमानंद बाबा की कृपा से उनके फैसले में कोई परिवर्तन नहीं आया।

Image Credits: Social Media