इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त, बुधवार को है। इस दिन महिलाओं को कुछ काम करने से बचना चाहिए। नहीं तो इसका बुरा असर उनकी मैरिड लाइफ पर हो सकता है। जानें इन कामों के बारे में…
हरियाली तीज पर विवाहित महिलाओं को काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए क्योंकि ये निगेटिविटी का प्रतीक है। इसकी बजाए लाल या हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ रहता है।
पति से विवाद न करें
हरियाली तीज पर महिलाएं मैरिड लाइफ की खुशहाली के लिए व्रत करती हैं। इसलिए इस दिन पति से विवाद न करें। अगर ऐसी परिस्थिति बन भी जाए तो सूझ-बूझ से उसे टाल दें।
हरियाली तीज पर बुरे विचार मन में न लाएं और दिन भर शिव-पार्वती का ही ध्यान करते रहें। इस दिन यदि आप कुछ गलत सोचेंगे तो वैवाहिक जीवन पर इसका बुरा असर हो सकता है।
हरियाली तीज पर यदि कोई भिक्षुक आपके घर किसी चीज जैसे भोजन की इच्छा से आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं और न ही उसका अपमान करें। उसे कुछ न कुछ जरूर दें।
हरियाली तीज पर भूलकर भी कोई ऐसा काम न करें जिससे कि कोई हर्ट हो यानी किसी का अपमान हो। हरियाली तीज खुशी का त्योहार है, इसे उसी तरह मनाएं, तभी शुभ फल मिलेंगे।