प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों की छोटी समस्या का भी गंभीरता से उत्तर देते हैं। एक भक्त के पूछने पर बाबा ने बताया कि घर में झाड़ू-पोछा करते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आप घर में पोछा लगा रहे हैं, वहां बहुत सी चींटियां भी हैं और आपके कर्म से उनकी जीव हत्या हो रही है, तो इस कर्म से आपका पाप बन रहा है।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘पोछा लगाने से पहले फूल झाड़ू लीजिए, उसे हल्के हाथ से चलाइए। इसके बाद पोछा लगा लीजिए। इससे घर की सफाई भी हो जाएगी और जीव हत्या भी नहीं होगी।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘इतनी सावधानी रखने के बाद भी यदि किसी जीव-जंतु हमारे हाथों से मर जाए तो फिर भगवान जाने, लेकिन जानते-बूझते ऐसा करेंगे तो हमारा पाप बनेगा।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘सभी जीव-जंतुओं में उस परमात्मा का बराबर अंश है, चाहे वो कोई हाथी हो या चींटी। चाहे वो कोई बहुत पहुंचा हुआ महात्मा हो या कोई कॉकरोच।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘वो शक्ति (परमात्मा) सभी में विराजमान है। ऐसी कोई जगह नहीं है जहां वो शक्ति न हो। इसलिए जानते-बूझते पाप कर्म करेंगे तो इसका दुष्परिणाम भोगना ही पड़ेगा।’