प्रेमानंद महाराज: झाड़ू-पोछा करते समय भूलकर भी न करें ये गलती?
Spiritual Aug 04 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कैसे करें झाड़ू-पोछा?
प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों की छोटी समस्या का भी गंभीरता से उत्तर देते हैं। एक भक्त के पूछने पर बाबा ने बताया कि घर में झाड़ू-पोछा करते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
Image credits: facebook
Hindi
भूलकर भी करें जीव हत्या
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आप घर में पोछा लगा रहे हैं, वहां बहुत सी चींटियां भी हैं और आपके कर्म से उनकी जीव हत्या हो रही है, तो इस कर्म से आपका पाप बन रहा है।’
Image credits: facebook
Hindi
ऐसे करें घर की सफाई
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘पोछा लगाने से पहले फूल झाड़ू लीजिए, उसे हल्के हाथ से चलाइए। इसके बाद पोछा लगा लीजिए। इससे घर की सफाई भी हो जाएगी और जीव हत्या भी नहीं होगी।’
Image credits: facebook
Hindi
जानते-बूझते न करें ये गलती
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘इतनी सावधानी रखने के बाद भी यदि किसी जीव-जंतु हमारे हाथों से मर जाए तो फिर भगवान जाने, लेकिन जानते-बूझते ऐसा करेंगे तो हमारा पाप बनेगा।’
Image credits: facebook
Hindi
हर जीव में परमात्मा का अंश
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘सभी जीव-जंतुओं में उस परमात्मा का बराबर अंश है, चाहे वो कोई हाथी हो या चींटी। चाहे वो कोई बहुत पहुंचा हुआ महात्मा हो या कोई कॉकरोच।’
Image credits: facebook
Hindi
हर जगह है वो परम शक्ति
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘वो शक्ति (परमात्मा) सभी में विराजमान है। ऐसी कोई जगह नहीं है जहां वो शक्ति न हो। इसलिए जानते-बूझते पाप कर्म करेंगे तो इसका दुष्परिणाम भोगना ही पड़ेगा।’