Hindi

Friendship Day 2024 पर दोस्त को दें ये 5 उपहार, दोस्ती रहेगी बरकरार

Hindi

कब है फ्रेंडशिप डे 2024?

4 अगस्त, रविवार को फ्रेंडशिप डे है। इस दिन दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। ये गिफ्ट यदि वास्तु या राशि के अनुसार हो तो बहुत ही शुभ रहता है। आगे जानिए इन गिफ्टस के बारे में…

Image credits: freepik
Hindi

राशि अनुसार उपहार दें

आप अपने दोस्त को उसकी राशि के अनुसार गिफ्ट देंगे तो इससे उसे फायदा होगा। राशि अनुसार गिफ्ट के बारे में जानने के लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik
Hindi

पौधा भी उपहार में दे सकते हैं

इस बार फ्रेंडशिप डे यानी 4 अगस्त, रविवार को हरियाली अमावस्या भी है। इस दिन आप अपने दोस्त को पौधा भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिससे इस दिन का इम्पोर्टेंस और बढ़ जाएगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

मोटिवेशनल बुक गिफ्ट करें

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को मोटीवेशनल बुक भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये उपहार उसकी लाइफ के लिए बहुत ही यादगार रहेगा। इससे गुरु ग्रह के शुभ फल भी उनको मिलेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

भगवान के शो-पीस उपहार में दें

आप अपन दोस्ती को और खास बनाने के लिए फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को भगवान के शो-पीस भी गिफ्ट दे सकते हैं जैसे- भगवान श्रीगणेश या कुबेर देव के। इससे लाइफ खुशहाल रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

वास्तु गैजेट गिफ्ट करें

वास्तु शास्त्र में लाइफ को खुशहाल बनाए रखने के लिए कई गैजेट मिलते हैं जैसे लॉफिंग बुद्धा, क्रिस्टल बॉल और पिरामिड आदि। ये चीजें गिफ्ट में देने से लाइफ हैप्पी रहेगी।

Image credits: adobe stock

ग्रह दोष दूर करने के लिए हरियाली अमावस्या 2024 पर कौन-से पौधे लगाएं?

कौन हैं प्रेमानंद महाराज के वो शिष्य, जो आर्मी छोड़ बन गए संत?

7 अगस्त को हरियाली तीज पर कौन-से 5 काम भूलकर भी न करें?

प्रेमानंद महाराज: क्या पत्नी के गलत कामों का फल पति को भी मिलता है?