Hindi

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर महिलाएं क्यों करती हैं 16 श्रृंगार?

Hindi

कब है हरियाली तीज 2024?

हरियाली तीज पर महिलाएं 16 श्रृंगार कर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। इस बार ये पर्व 7 अगस्त, बुधवार को है। इस दिन 16 श्रृंगार क्यों किया जाता है, आगे जानिए…

Image credits: Getty
Hindi

16 श्रृंगार से मिलते हैं शुभ फल

हिंदू धर्म में विवाहित महिला के लिए 16 श्रृंगार करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि 16 श्रृंगार कर कोई भी व्रत-पूजा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार क्यों?

हरियाली तीज का पर्व विवाहित महिलाएं सुखी मैरिड लाइफ के लिए करती हैं। कहते हैं कि इस दिन 16 श्रृंगार कर देवी पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

ग्रंथों में है 16 श्रृंगार का महत्व

हिंदू धर्म ग्रंथों में भी 16 श्रृंगार का महत्व बताया गया है। उसके अनुसार, 16 श्रृंगार करने से पत्नी का सौभाग्य और अधिक बलवान होता है और इसका शुभ प्रभाव पति को मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

कब-कब किया जाता है 16 श्रृंगार?

जब भी पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कोई भी व्रत या पूजा की जाती है तो उस समय 16 श्रृंगार करना बहुत जरूरी माना गया है। इससे शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन-कौन से होते हैं 16 श्रृंगार?

महिलाओं के प्रमुख 16 श्रृंगार की सूची इस प्रकार है- स्नान, सिंदूर, बिंदी, काजल, रंग, गजरा, मांग टीका, नथ, कान के गहने, मंगलसूत्र, बाजूबंद, चूड़ियां, अंगूठी, कमरबंध, पायल और बिछिया।

Image Credits: Getty