इस बार हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन कुछ खास उपाय करने से मैरिड लाइफ खुशहाल बनी रहती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
Image credits: adobe stock
Hindi
शिव-पार्वती की पूजा करें
हरियाली तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इस दिन देवी पार्वती को हरी चुनरी और हरी चूड़ी जरूर अर्पित करें। इससे आपकी मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
हरी ड्रेस और चूड़ी पहनें
हरियाली तीज पर महिलाओं को खास तौर पर हरे रंग के कपड़े और चूड़ी जरूर पहननी चाहिए। इससे देवी पार्वती की कृपा इन पर बनी रहती है और मैरिड लाइफ भी ठीक रहती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
सुहाग की सामग्री दान करें
हरियाली तीज पर किसी सुहागन महिला को सुहाग की सामग्री जैसे कुमकुम, हल्दी, मेहंदी, महावर, साड़ी आदि चीजों का दान करें। साथ ही उसे दक्षिणा के रूप में कुछ पैसे भी दें।
Image credits: pinterest
Hindi
खीर का भोग लगाएं
हरियाली तीज पर देवी पार्वती को खीर का भोग लगाएं और बाद में ये खीर पति-पत्नी मिलकर खाएं। इससे इनकी मैरिड लाइफ की परेशानियां दूर होंगी और खुशहाली बनी रहेगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
हरियाली तीज की कथा सुनें
यदि किसी कारण महिलाएं हरियाली तीज का व्रत न रख पाएं तो उन्हें इसकी कथा जरूर सुननी चाहिए। ऐसा करने से भी उनकी सुखी वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर इच्छा पूरी हो सकती है।