इस बार हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन कुछ खास उपाय करने से मैरिड लाइफ खुशहाल बनी रहती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
हरियाली तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इस दिन देवी पार्वती को हरी चुनरी और हरी चूड़ी जरूर अर्पित करें। इससे आपकी मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी।
हरियाली तीज पर महिलाओं को खास तौर पर हरे रंग के कपड़े और चूड़ी जरूर पहननी चाहिए। इससे देवी पार्वती की कृपा इन पर बनी रहती है और मैरिड लाइफ भी ठीक रहती है।
हरियाली तीज पर किसी सुहागन महिला को सुहाग की सामग्री जैसे कुमकुम, हल्दी, मेहंदी, महावर, साड़ी आदि चीजों का दान करें। साथ ही उसे दक्षिणा के रूप में कुछ पैसे भी दें।
हरियाली तीज पर देवी पार्वती को खीर का भोग लगाएं और बाद में ये खीर पति-पत्नी मिलकर खाएं। इससे इनकी मैरिड लाइफ की परेशानियां दूर होंगी और खुशहाली बनी रहेगी।
यदि किसी कारण महिलाएं हरियाली तीज का व्रत न रख पाएं तो उन्हें इसकी कथा जरूर सुननी चाहिए। ऐसा करने से भी उनकी सुखी वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर इच्छा पूरी हो सकती है।