हरतालिका तीज के व्रत में भगवान शिव की पूजा मुख्य रूप से की जाती है। कहते हैं इस व्रत को करने से महादेव अति प्रसन्न होते हैं। भगवान शिव जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसकी हर इच्छा पूरी करते हैं। नोट करें शिवजी की पूजा की सामग्री…
विभिन्न प्रकार के पेड़ों के पत्ते (केला, आम, अशोक, बिल्व आदि), विभिन्न प्रकार के फल (केले, सेवफल, नाशपति, अंगूर, अनार आदि), विभिन्न प्रकार के फूल (गेंदा, चमेली, सूरजमुखी, रातरानी, मोगरा, आंकड़ा आदि), सुपारी, बताशा, पंचामृत, पूजा का नाड़ा, भोग के लिए मिठाई, शुद्ध घी, कपूर, दीपक, पान आदि।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।