
Indira Ekadashi Date in September 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। वैसे तो हर महीने दो एकादशी तिथियां आती हैं, लेकिन पितृ पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी को बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पुण्य कर्म करने से पितरों को मुक्ति मिलती है। साथ ही उन्हें मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। आइए जानते हैं इंदिरा एकादशी का व्रत कब है और इस दिन क्या करना चाहिए।
पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 16 तारीख को दोपहर 12:23 बजे शुरू होगी और 17 तारीख की रात 11:40 बजे तक एकादशी तिथि रहेगी। शास्त्रों के अनुसार, एकादशी तिथि का व्रत उस दिन रखा जाता है जिस दिन प्रातः काल से एकादशी तिथि विद्यमान रहती है, ऐसे में एकादशी व्रत और श्राद्ध 17 तारीख को किया जाएगा। आपको बता दें कि इस दिन गौरी योग का शुभ संयोग रहेगा, चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क में विराजमान रहेंगे। जिससे गौरी योग बनेगा। ऐसे में व्रत और श्राद्ध करने वालों को पुण्य फल की प्राप्ति होगी।
ये भी पढ़ें- Vishwakarma Puja 2025: कनफ्यूजन खत्म! जानिए 16 या 17 सितंबर कब मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा
इंदिरा एकादशी के दिन व्रत और तर्पण करने वालों के पितरों के पाप नष्ट हो जाते हैं। कहा जाता है कि इस व्रत को करने वालों को सुख, समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से किसी कारणवश नरक में पड़े पितरों को भी मुक्ति मिल जाती है। साथ ही, इस व्रत को करने से व्यक्ति को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। साथ ही, अगर आप इस दिन व्रत नहीं कर रहे हैं, तो भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें और काले तिल से तर्पण करें। ऐसा करने से आपके पितरों को भी शांति मिलेगी।साथ ही इस दिन पितरों के नाम पर दान-पुण्य भी करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Sharadiya Navratri 2025: इस साल मां दुर्गा हाथी पर आएंगी, जानें इसका क्या है महत्व