Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi: आज भगवान खाटू श्याम के जन्मदिन पर सुनें ये भजन, आपका दिन बन जाएगा

Khatu Shyam Birthday 2023: हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी पर भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 23 नवंबर, गुरुवार को है। इस दिन राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में विशेष आयोजन किया जाता है।

 

Khatu Shyam Birthday 2023 Kab Hai: द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने भीम के पोते बर्बरीक को वरदान दिया था कि कलयुग में लोग तुम्हारी पूजा मेरे नाम से करेंगे। इसी वरदान के स्वरूप आज इनकी पूजा श्याम नाम से की जाती है। राजस्थान के खाटू में मुख्य मंदिर होने से इन्हें खाटू श्याम भी कहा जाता है। हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी पर भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा से मनाय जाता है। इस बार ये तिथि 23 नवंबर, गुरुवार को है। इस खास मौके पर आप भी सुनें भगवान खाटू श्याम के ये सुपरहिट भजन…

भजन-1
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।
पता लगा लो उस घर की कहानी,
जान के होगी सब को हैरानी,
उस घर के सरे दुखडो को श्याम हमेशा सहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।
करे हिफायत ये पुरे घर की,
इसके होते क्या बात है डर की,
जब सारा घर सो जाता है,
मेरा श्याम जगता रहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।
खूब सम्बाले सदा निभाए,
छोड़ के घर वो कही न जाये,
कहे पवन गुण गान श्याम का यहाँ चलता रहता है,
वहा श्याम का पेहरा रहता है।

Latest Videos

भजन- 2
म्हारे सिर पर है,
बाबा जी रो हाथ,
खाटु वाले रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥
जे कोई म्हारे श्याम धणी ने,
साँचे मन से ध्यावे
काल कपाल भी साँवरिये के,
भगता से घबरावे,
जे कोई पकड़यो है,
बाबा जी रो हाँथ
कोई तो बाको कई करसी,
म्हारे सिर पर हैं,
बाबा जी रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥
जो आपे बिस्वास करे वो,
खूंटी ताण के सोवे,
बठे प्रवेश करे ना कोई,
बाल ना बांको होवे,
जाके मन में नहीं है विस्वास,
बाको तो बाबो कई करसी,
म्हारे सिर पर हैं,
बाबा जी रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥
कलयुग को यो देव बड़ो,
दुनिया में नाम कमायो,
जद जद भीड़ पड़ी भगता पर,
दौड्यो दौड्यो आयो,
यो तो घट घट की जाणे सारी बात,
कोई तो म्हारो कई करसी,
म्हारे सिर पर हैं,
बाबा जी रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥
म्हारे सिर पर है,
बाबा जी रो हाथ,
खाटु वाले रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥

भजन-3
बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥
सब कुछ पाया मैंने,
तुमसे मेरे श्याम धणी,
रहे किरपा तेरी बाबा,
हम पर यूँ बहुत घणी,
बिन तेरी किरपा बाबा,
हमें कुछ ना गवारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥
जब कोई ना था मेरा,
तुझको पाया मैंने,
कितने ही तूफानों के,
मुँह मोड़ दिये तूने,
मैं गर्व से कहता हूँ,
बाबा श्याम हमारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भीं जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥
तू जबसे मिला मुझको,
आसान हुआ जीवन,
जीने का मजा आया,
दुःख भूल गया भगवन,
तू ही आधार मेरा,
और तू ही सहारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भीं जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥
मैं कुछ नहीं दे सकता,
तुझे श्याम प्रभु मेरे,
तेरा नाम जो लेता हूँ,
सम्भ नहीं बिन तेरे,
तुझसे ही ये सांसे है,
सांसो से तू प्यारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भीं जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥
बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है,
तूने तूने उस जीवन को,
हाथों से संवारा है,
बाबा जब भी जिसने,
तेरा नाम पुकारा है ॥

भजन-4
सांवरा जब मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है ।
इसके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी यह औकात है ॥
छाये काली घटाए तो क्या,
इसकी छतरी के नीचे हूँ मैं ।
आगे आगे यह चलता मेरे,
मेरे मालिक के पीछे हम मैं ।
इसने पकड़ा मेरा हाथ है,
मुझको डरने की क्या बात है ॥
इसकी महिमा का वर्णन करू,
मेरी वाणी में वो दम नहीं ।
जब से इसका सहारा मिला
फिर सताए कोई गम नहीं ।
बाबा करता करामत है
हमको डरने की क्या बात है ॥
क्यों मैं भटकू यहाँ से वहां
इसके चरणों में है बैठना ।
झूठे स्वार्थ के रिश्ते सभी,
कहना से है रिश्ता बना ।
ये करता मुलाकात है,
हमको डरने की क्या बात है ॥
जहां आनद की लगती झड़ी,
ऐसी महफ़िल सजता है ये ।
‘बिन्नू’ क्यों ना दीवाना बने,
ऐसे जलवे दिखता है ये ।
दिल चुराने में विख्यात है,
हमको डरने की क्या बात है ॥

भजन-5
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
तू है दाता और मैं हूँ भिखारी,
कैसे निभेगी अपनी यारी,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
झोली भरना,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
अपने दर पे देना ठिकाना,
बुरे करम से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं,
आँख के आंसू भेंट चढ़ाऊँ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
स्वीकार करना,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥

भजन-6
नैया है मझधार श्याम इसे,
पार लगा जाओ,
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ प्रभु,
लीले चढ़ के आ जाओ ॥
नैया मेरी डूब रही है,
केवट बैठा है चुपचाप,
मेरी बर्बादी की लीला,
कैसे देख रहे हो आप,
क्यों करते इंकार,
मुझे यह भेद बता जाओ।
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार ॥
तूफानों से लड़ते-लड़ते,
हार गया है दास तेरा,
तुझ पर दारमदार प्रभु अब,
टूटे ना विश्वास मेरा,
संभालो पतवार,
भँवर से इसे बचा जाओ।
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार ॥
बीच भँवर में दूजा केवट,
श्याम कहां से लाऊं मैं,
तुझ बिन रक्षा हो नहीं सकती,
कितना भी चिल्लाऊं मैं,
तेरा ही आधार,
प्रभु मोहे धीर बंधा जाओ।
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार ॥
दीनदयालु नाम तुम्हारा,
नाम की लाज रखो सरकार,
थोड़ी सी अगर किरपा करो तो,
हो जाएगा बेड़ा पार,
'बिनू' है लाचार,
प्यार अपना बरसा जाओ।
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
नैया है मझधार ॥
नैया है मझधार श्याम इसे,
पार लगा जाओ,
ओ लीले असवार दयालु,
जल्दी आ जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ प्रभु,
लीले चढ़ के आ जाओ ॥

भजन-7
अंधेरो की नगरी से,
कैसे मैं पार जाऊं,
श्याम अब लेने आजा,
हौसला हार ना जाऊं,
तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,
हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे,
हारे के सहारे,
मेरी हार हराओ ना,
तींन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।।1
तूफानों ने घेर लिया,
मुझे राह नजर ना आवे,
तुम बिन कौन मेरा जो,
मेरी बांह पकड़ ले जावे,
भटक रहा राहों में,
बाबा पार लगाओ ना,
तींन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।।2
किसको रिश्ते गिनवाऊँ,
किसे जात बताऊँ मैं,
क्या क्या जख्म दिए जग ने,
किसे घात दिखाऊं मैं
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा,
कष्ट मिटाओ ना,
तींन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।।3
अनजानी नगरी में सब,
अनजाने लगते है,
हम तो तेरी याद में,
रो रो रातें जगते है,
बहता इन आँखों से बाबा,
नीर थमाओ ना,
तींन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।।4
कृष्ण को जिसने दान दिया,
उस दानी के आगे,
हमने सुना तेरी नाम लिए से,
संकट सब भागे,
छोटू की विपदा को बाबा
आग लगाओ ना,
तींन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।।5
तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,
हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे,
हारे के सहारे,
मेरी हार हराओ ना,
तींन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।।6

भजन-8
ग्यारस कार्तिक की आई,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।।
सजधज करके खाटू नगरी,
दुल्हन जैसी लागे,
श्याम प्रभु का दर्शन करके,
भाग सभी के जागे,
भक्तों की टोली आई,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।।
ढोलक चंग मजीरा बाजे,
कहीं बजे शहनाई,
थाल बजे खाटू नगरी में,
नाचे लोग लुगाई,
खुशियों की रात है आई,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।।
गजब लगे श्रृंगार श्याम का,
चंदा भी शर्माए,
श्याम प्रभु का दर्शन करने,
देवी देवता आए,
वारो मिल लूण और राई,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।।
ग्यारस कार्तिक की आई,
बांटों जी आज बधाई,
आया जनमदिन श्याम का,
झूमो जी गाओ,
आया जनमदिन श्याम का।।


ये भी पढ़ें-

Khatu Shyam Birthday Date 2023: कब है भगवान खाटू श्याम का जन्मदिन?


Amla Navami 2023: अक्षय नवमी आज, जानें पूजा विधि, मंत्र, आरती और शुभ मुहूर्त


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi