Mahesh Navmi 2024 Upay: इन 4 उपायों से हो सकता है धन लाभ, 15 जून को महेश नवमी पर करें

Mahesh Navmi 2024 Upay: इस बार महेश नवमी का पर्व 15 जून, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन यदि कुछ खास उपाय किए जाएं तो महादेव की कृपा हम सभी पर बनी रहेगी और आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

 

Mahesh Navmi 2024 Upay: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव की कृपा से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी। इस दिन यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन में भगवान शिव की पूजा या उपाय करे तो उस पर शिवजी की विशेष कृपा बनी रहती है। इस बार महेश नवमी का पर्व 15 जून, शनिवार को मनाया जाएगा। आगे जानिए इस दिन आप भगवान शिव के कौन-से उपाय कर सकते हैं…

शिवजी का दूध से अभिषेक करें
महेश नवमी के दिन यदि आप शिवजी की पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं। यदि इस दिन आप गाय के कच्चे दूध (बिना उबले) से शिवलिंग का अभिषेक करें तो भी आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है और महादेव की कृपा भी आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी।

Latest Videos

बिल्वपत्र की माला चढ़ाएं
शिवजी की पूजा में बिल्व पत्र का विशेष महत्व है। महेश नवमी के दिन आप बिल्व पत्रों की माला बनाकर शिवजी को अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी बिगड़े काम बनते चले जाएंगे और आने वाले संकट भी टल जाएंगे। धर्म ग्रंथों के अनुसार, बिना बिल्व पत्रों के शिवजी की पूजा पूरी नहीं होती।

धन लाभ के लिए चावल चढ़ाएं
शिव महापुराण के अनुसार, शिवजी को अक्षत यानी चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है। महेश नवमी पर आप ये उपाय कर सकते हैं। ध्यान रहें कि ये चावल साबूत यानी बिना टूटे हुए होना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल शुक्र ग्रह का अन्न है, जो हमे सुख-संपत्ति प्रदान करता है।

बिल्व वृक्ष के नीचे दीपक लगाएं
महेश नवमी पर शाम के समय अपने आस-पास स्थित बिल्व वृक्ष के नीचे गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि बिल्व वृक्ष की जड़ों में धन के स्वामी कुबेरदेव का स्थान होता है। कुबेर भगवान शिव के मित्र भी हैं। ये उपाय करने से भी आपको धन लाभ के योग बन सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें-

महिला हो या पुरुष, दोनों को कौन-से 3 काम बेशर्म होकर करना चाहिए?


Ganga Dussehra 2024 Upay: गंगा दशहरा पर किन 10 चीजों का करें दान, क्यों मनाते हैं ये पर्व?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम