Sawan Putrada Ekadashi 2025: श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है? जानें पूजा मुहूर्त और महत्व

Published : Jul 24, 2025, 04:16 PM ISTUpdated : Jul 24, 2025, 04:17 PM IST
Shravana Putrada Ekadashi

सार

Sawan Putrada Ekadashi Date:  हिंदू धर्म में सावन पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं और संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। आइए जानते हैं इस व्रत का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि। 

Putrada Ekadashi Special: हिंदू पंचांग के मुताबिक पुत्रदा एकादशी व्रत का एक खास महत्व है। यह व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। साल में दो बार ये व्रत आता है। सावन महीने की एकादशी विशेष रूप से फलदायी मानी जाती है। इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की साथ-साथ पूजा की जाती है। इस दिन जो भी व्यक्ति व्रत रखता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही इस व्रत को रखने से संतान प्राप्ति की कामना भी पूरी हो जाती है। आइए जानते हैं क्या है पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व, पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

कब है पुत्रदा एकादशी का व्रत

दरअसल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 4 अगस्त को 11:41 AM से होने वाली है। जब इस तिथि की समाप्ति 5 अगस्त को 1:12 PM पर होगी। ऐसे में सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 5 अगस्त 2025 को पड़ रहा है।

पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त

पूजा का ब्रह्म मुहूर्त-सुबह 4 बजकर 20 मिनट से सुबह 5 बजकर 2 मिनट तक रहने वाला है। वहीं, रवि योग का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 45 मिनट से सुबह 11 बजकर 23 मिनट तक रहने वाला है। अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहने वाला है। शाम के वक्त पूजा का शुभ मुहूर्त 7 बजकर 9 मिनट से शाम को 7 बजकर 30 मिनट तक रहने वाला है।

पुत्रदा एकादशी पूजा की विधि

पुत्रदा एकादशी वाले दिन प्रात: काल स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें। सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके बाद चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और फिर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें। भगवान विष्णु- माता लक्ष्मी का अभिषेक करें। मां लक्ष्मी को 16 श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं। घी का दीपक जलाकर आप देवी-देवता का ध्यान करें। फिर पीले फल, धनिया के पंजीरी, मिठाई आदि का उन्हें भोग लगाएं। पूजा के वक्त मंत्र और पाठ का उच्चारण करें और सभी को प्रसाद बांटें।

Disclaimer

यह सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं और पंचांग के मुताबिक दी गई है। इसका एशियानेट हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Annapurna Jayanti Vrat Katha: क्यों महादेव ने देवी अन्नपूर्णा से मांगी भिक्षा? पढ़ें रोचक कथा
Margashirsha Purnima 2025: साल का आखिरी पूर्णिमा कल, चुपके से कर लें 9 उपाय लेकिन न करें ये गलती