Sankashti Chaturthi 2023: 3 सितंबर को ‘राजयोग’ में करें संकष्टी चतुर्थी व्रत, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Sankashti Chaturthi 2023: 3 सितंबर, रविवार को संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाएगा। ये व्रत बहुत ही खास है क्योंकि ये साल में आने वाली 4 प्रमुख चतुर्थी में से एक है। इस दिन कई शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है।

 

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत-पूजा की जाती है। इसे संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2023) कहते हैं। इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 3 सितंबर, रविवार को है, इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा। ये चतुर्थी साल में आने वाली 4 प्रमुख चतुर्थी में से एक है। इस दिन कई शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है। आगे जानिए संकष्टी चतुर्थी व्रत की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त व अन्य खास बातें…

ये शुभ योग बनेंगे इस दिन (Sankashti Chaturthi 2023 Shubh Muhurat)
03 सितंबर, रविवार को रेवती नक्षत्र होने से वर्धमान और अश्विनी नक्षत्र होने से आनंद नाम के शुभ योग बनेंगे। सिंह राशि में बुध और सूर्य के होने से बुधादित्य नाम का राजयोग बनेगा। इनके अलावा सर्वार्थसिद्धि, वृद्धि और ध्रुव नाम के 3 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे। इस दिन चन्द्रोदय रात 08:57 पर होगा, इसके पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा कर लें और चंद्रमा उदय होने पर अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करें।

Latest Videos

इस विधि से करें संकष्टी चतुर्थी की पूजा (Sankashti Chaturthi June 2023 Puja Vidhi)
- 3 सितंबर, रविवार की सुबह उठकर नहाने के बाद व्रत-पूजा का संकल्प लें। वैसे तो इस व्रत में निराहार (बिना कुछ खाए-पिए) रहना होता है, लेकिन ऐसा संभव न हो तो फलाहार या दूध ले सकते हैं।
- पूरे दिन कम बोलें- बुरे विचार मन में न लाएं। शाम को चंद्रमा उदय होने से पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा करें। शुद्ध घी का दीपक जलाएं। कुंकम से तिलक करें, फूल माला पहनाएं।
- अपनी इच्छा अनुसार भगवान श्रीगणेश को भोग लगाएं। दूर्वा भी जरूर चढ़ाएं। पूजा के दौरान श्रीगणेशाय नम: मंत्र का जाप करते रहें। जब चंद्रमा उदय हो तो जल से अर्घ्य देकर पूजा संपन्न करें।

गणेशजी की आरती (Ganesh ji Ki Aarti)
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा .
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी
माथे पे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
हार चढ़ै, फूल चढ़ै और चढ़ै मेवा
लड्डुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
दीनन की लाज राखो, शंभु सुतवारी
कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥


ये भी पढ़ें-

Kajari Teej 2023: कजरी तीज 2 सितंबर को, दिन भर में रहेंगे पूजा के 4 शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और कथा


Surya Grahan 2023: दीपावली से पहले 15 दिन के अंदर होंगे सूर्य व चंद्र ग्रहण, जानें सही डेट और पूरी डिटेल


Monthly Horoscope September 2023: सितंबर 2023 में मेष और सिंह वालों को होगा धन लाभ, किसे मिलेगा प्रमोशन? जानें मासिक राशिफल से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM