- 17 जुलाई, सोमवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद पूजा-व्रत का संकल्प लें। इसके बाद उपाय बताए गए किसी शुभ मुहूर्त में घर में किसी साफ स्थान पर एक बाजोट यानी पटिया रखें।
- इस पटिए के ऊपर भगवान शिव और देवी पार्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। शुद्ध घी का दीपक जलाएं। माता पार्वती को लाल चुनरी, सिंदूर, कुंकुम, हल्दी, मेहंदी, लाल चूड़ियां आदि चीजें चढ़ाएं।
- महादेव को बिल्वपत्र भांग, धतूरा, सफेद फूल और फल आदि चीजें एक-एक करके अर्पित करें। पूजा के दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। इसके बाद भगवान को भोग लगाएं और आरती करें।
- इच्छा अनुसार, एक समय भोजन करें या फलाहार करके ही व्रत पूर्ण करें। जो व्यक्ति सच्चे मन और श्रद्धा के साथ इस तरह सोमवती अमावस्या पर पूजा-व्रत करता है, उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
ये भी पढ़ें-
Hariyali Amawasya Ki Katha: हरियाली अमावस्या 17 जुलाई को, इस दिन जरूर सुननी चाहिए ये कथा
Mahakal Video: सावन में रोज हो रहा है बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार, देखने उमड़ रही भीड़
Hariyali Amavasya Upay: हरियाली अमावस्या के 5 उपाय, इनसे मिल सकता है जीवन का हर सुख
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।