
Sawan Somvar Date 2025: पंचांग के अनुसार, हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीने का नाम श्रावण है, जिसे हम सावन भी कहते हैं। ये महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए बहुत ही खास माना गया है। इस महीने में भक्त अलग-अलग तरीकों से शिवजी को खुश करने का प्रयास करते हैं। इस महीने में आने वाले सोमवार को बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि सावन शिवजी का प्रिय महीना है और सोमवार उनका प्रिय दिन। जानें इस बार सावन 2025 कब से शुरू होगा और पहला सोमवार कब है…
इस बार सावन मास की शुरूआत 11 जुलाई, शुक्रवार से शुरू होगी जो 9 अगस्त तक रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार सावन पूरे 30 दिनों का रहेगा। सावन 2025 में 4 सोमवार का संयोग बनेगा। ये सभी सोमवार शिव पूजा के लिए बहुत ही शुभ फल देने वाले रहेंगे।
पंचांग के अनुसार, सावन 2025 का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इस दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी किया जाएगा यानी शिवजी के साथ-साथ इस दिन इनके पुत्र श्रीगणेश की पूजा भी की जाएगी। 14 जुलाई को आयुष्मान, सौभाग्य, शुभ और अमृत नाम के 4 शुभ योग दिन भर रहेंगे, इससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाएगा।
सुबह 05:53 से 07:33 तक
सुबह 09:13 से 10:53 तक
दोपहर 12:06 से 12:59 तक (अभिजीत मुहूर्त)
दोपहर 02:12 से 03:52 तक
शाम 05:31 से 07:11 तक
- सावन सोमवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद व्रत-पूजा का संकल्प लें। इसके बाद पूजा के लिए जरूर सामग्री एक स्थान पर एकत्रित कर लें।
- ऊपर बताए किसी शुभ मुहूर्त में घर में किसी साफ स्थान पर एक चौकी के ऊपर शिवलिंग स्थापित करें। सबसे पहले शिवलिंग का स्वच्छ जल से अभिषेक करें।
- इसके बाद गाय के दूध से अभिषेक कर पुन: एक बार जल से अभिषेक करें। अब शिवलिंग पर फूल, धतूरा, आंकड़ा, भांग आदि चीजें एक-एक करके चढ़ाएं।
- अपनी इच्छा के अनुसार फल और मिठाई का भोग लगाकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का कम से कम 5 माला जाप करें। इसके बाद शिवजी की आरती भी करें।
- इस तरह सावन सोमवार पर शिवजी की पूजा करने से महादेव बहुत खुश होते हैं और और अपने भक्त के मन की हर इच्छा को पूरी करते हैं।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
पूजा व्रत कथा: Read everthing about Puja Vrat Katha, Puja Vrat Muhurat, tyohar and puja vidhi for Hindu festivals at Asianet news hindi