2026 के 1st वीक में इन 10 मंदिरों पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, सोच-समझकर बनाएं जानें का प्लान

Published : Dec 30, 2025, 04:08 PM IST

अगर आप भी नए साल 2026 के मौके पर देव दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार फिर से इस बारे में सोचने की जरूरत है क्योंकि देश के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है।

PREV
111
नए साल पर सोच-समझकर जाएं इन 10 मंदिरों में

हर कोई चाहता है कि उसके नए साल की शुरूआत देव दर्शन से हो जिससे कि पूरा साल अच्छा गुजरे। अगर आपका भी यही प्लान है तो थोड़ा ठहरिए और जिस धार्मिक स्थान की यात्रा का प्लान आप बना रहे हैं वहां के बारे में पहले थोड़ी जानकारी जुटाईए। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के 10 सबसे बड़े मंदिरों में इस समय भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। कुछ मंदिरों में 10 से 12 लाख भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। आगे जानिए देश के 10 सबसे बड़े मंदिरों में नए साल के मौके पर कैसी स्थिति बन रही है…


ये भी पढ़ें-
Horoscope 2026: किस राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से

211
महाकाल में 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में नए साल के मौके पर 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। जिसे देखते हुए यहां 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे। मंदिर समिति की मानें तो पिछले साल यहां 8 लाख भक्त आए थे जिसे देखते हुए इस बार ज्यादा भक्तों का अनुमान है।


ये भी पढ़ें-
Ank Rashifal 2026: बर्थ डेट से जानें किसके लिए कैसा रहेगा नया साल? पढ़ें वार्षिक अंक राशिफल

311
काशी विश्वनाथ में भक्तों का हुजूम

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक स्थानों में से एक है काशी विश्वनाथ। महादेव की इस नगरी में नए साल का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां भक्तों की लंबी कतारें देखकर हर कोई हतप्रभ है। उम्मीद है कि नए साल के मौके पर यहां 4 से 5 लाख भक्त आ सकते हैं। इसलिए ऐसे मौके पर यहां जाना आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है।

411
अयोध्या में होटल-धर्मशाला बुक

नए साल के मौके पर अयोध्या में अभी से सभी होटल और धर्मशालाएं बुक हो चुकी हैं। मंदिर समिति का अनुमान है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 2 लाख भक्त यहां आ सकते हैं। पूरे सप्ताह की बात करें तो 8 से 10 लाख भक्त यहां आ सकते हैं। अगर सुलभता से राम लला के दर्शन करना चाहते हैं तो कुछ दिनों बाद ही अयोध्या जाएं।

511
मथुरा-वृंदावन न आने की अपील

मथुरा- वृंदावन में अभी से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने भक्तों से 5 जनवरी तक यहां न आने की अपील की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी किसी धार्मिक स्थान पर न आने की अपील प्रशासन को करनी पड़ रही है। यहां सभी होटल और धर्मशाएं पहले से बुक हो चुकी हैं।

611
जगन्नाथ मंदिर में 60 प्लाटून बल तैनात

ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर विश्व प्रसिद्ध और ये हिंदुओं के 4 धामों में से एक भी है। यहां भी नए साल के मौके पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यहां 60 प्लाटून बल की तैनाती करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने श्रीमंदिर परिसर से लेकर समुद्र तट तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

711
खाटूश्याम में भी भक्तों की लंबी कतारें

राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर में भी अभी से भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। भारी भीड़ के चलते यहां 5 जनवरी तक वीआईफी दर्शन बंद हैं। सभी भक्तों को सामान्य कतार में दर्शन करने होंगे। मंदिर समिति ने यहां 30 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ संभालने के लिए इंतजाम किए गए हैं।

811
ओंकारेश्वर मंदिर के रास्ते में भारी जाम

मध्य प्रदेश में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी नए साल से पहले श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। यहां दर्शनों के लिए लंबी कतारें लगी हैं वहीं दूसरी ओर इंदौर मार्ग के मोरटक्का पुल तक वाहनों की कतारों से बार-बार जाम लग रहा है। भक्तों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने अगले एक हफ्ते तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है।

911
शिर्डी में खिड़की से होंगे दर्शन

नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के शिर्डी में स्थित साईं मंदिर में 6 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। जिसके चलते मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि 31 दिसंबर को मंदिर रात में भी दर्शनों के लिए खुला रहेगा। यहां साईं बाबा के दर्शन के लिए सोने की खिड़की बनाई गई है।

1011
तिरुपति बालाज में एडवांस बुकिंग वाले भक्तों को होंगे दर्शन

अगर आप नए साल पर आंध्रा प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार फिर से सोचने की जरूरती है क्योंकि यहां 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक सिर्फ उन्हीं भक्तों को दर्शन की अनुमति मिलेगी जिनके पास एडवांस बुकिंग वाला वैध टोकन होगा।

1111
वैष्णो देवी सख्त हुए नियम

नए साल के मौके वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए नियम और सख्त हो गए हैं। यहां दर्शन के लिए आपके पास रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड होना जरूरी है। इस कार्ड के जारी होने से 10 घंटे के अंदर भी भक्तों को यात्रा शुरू करनी पड़ेगी और 24 घंटे में नीचे लौटकर आना होगा। जिसके चलते आप ज्यादा समय यहां नहीं बिता पाएंगे।

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi
Read more Photos on

Recommended Stories