Adhik Maas Ki Katha: अधिक मास को भगवान विष्णु ने क्यों दिया अपना नाम? बहुत रोचक है ये कथा

Adhik Maas Ki Katha: पंचांग के अनुसार, इस बार सावन का अधिक मास 18 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 16 अगस्त तक रहेगा। 19 साल बाद सावन के अधिक मास का संयोग इस बार बन रहा है। अधिक मास को मल मास और पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं।

 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर तीसरे साल अधिक मास आता है। इस बार 19 साल बाद सावन के अधिक मास (Adhik Maas Ki Katha) का संयोग बना है। इसके पहले साल 2004 में सावन का अधिक मास (Adhik Maas 2023) आया था। सावन का अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा। धर्म ग्रंथों में अधिक मास को मल मास और पुरुषोत्तम मास (Purushottam maas) भी कहा गया है। इससे जुड़ी एक रोचक कथा भी बहुत प्रचलित है, जो इस प्रकार है…

ये है अधिक मास की कथा (Adhik Maas Ki Katha)
पुराणों के अनुसार, सबसे पहले जब अधिक मास की उत्पत्ति हुई तो सभी देवताओं ने उसका स्वामी होने से इंकार कर दिया। अधिक मास को मल मास कहने से इसकी निंदा होने लगी। जब अधिक मास ने देखा कि सभी महीनों के अपने-अपने स्वामी हैं, लेकिन मेरा कोई भी स्वामी नहीं है, ये सोचकर वो बहुत दुखी हुआ।
दु:खी होकर मलमास भगवान श्रीहरि विष्णु के पास गया और उन्हें पूरी बात बताई। भगवान विष्णु ने अधिक मास को लेकर गोलोक पहुंचें, जहां भगवान श्रीकृष्ण विराजमान थे। अधिक मास ने अपनी व्यथा भगवान श्रीकृष्ण को बताई। भगवान उसकी पीड़ा समझ गए और उसे कई वरदान दिए।
भगवान श्रीकृष्ण ने ये भी कहा कि “आज से मैं तुम्हारा स्वामी हूं। मैं तुम्हें अपना नाम दे रहा हूं। अब से तुम्हें मलमास के स्थान पर पुरुषोत्तम मास के नाम से जाना जाएगा। अन्य सभी महीनों से अधिक तुम्हारा महत्व माना जाएगा।” जो भी इस महीने में जप, जप, पूजा आदि करेगा, उसका कई गुना फल उसे प्राप्त होगा।
इस तरह भगवान श्रीकृष्ण का नाम ‘पुरुषोत्तम’ पाकर मल मास प्रसन्न हो गया। तभी से अधिक मास को पुरुषोत्तम मास के रूप में पूजा जाता है। अन्य सभी महीनों की अपेक्षा इस महीने में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का कई गुना फायदा मिलता है। पुरुषोत्तम मास में दीपदान, वस्त्र एवं श्रीमद्भागवत कथा ग्रंथ दान का विशेष महत्व है।

Latest Videos


ये भी पढ़ें-

Shivji Ke Mantra: सावन मास में करें शिवजी के इन 5 में से किसी 1 मंत्र का जाप, जाग सकती है सोई किस्मत


Mahakal Video: सावन में रोज हो रहा है बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार, देखने उमड़ रही भीड़


कौन-सा है वो श्रापित ग्रंथ, जिसे पढ़ने वाला मर गया या पागल हो गया!


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts