कौन-सा है वो श्रापित ग्रंथ, जिसे पढ़ने वाला मर गया या पागल हो गया!
Spiritual Jul 14 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
कहीं नहीं है नीलावंती ग्रंथ
हिंदू साहित्य में नीलावंती ग्रंथ का वर्णन मिलता है, लेकिन अब ये ग्रंथ किसी भी रूप में मौजूद नहीं है। इसके बारे में कहा जाता है कि जिसने भी इसे पढ़ा वो या तो मर गया या पागल हो गया।
Image credits: google
Hindi
यक्षिणी ने लिखा था ये ग्रंथ
मान्यता है कि ये ग्रंथ एक नीलावंती नाम की एक लड़की ने लिखा था जो एक यक्षिणी (देवी) थी। इस ग्रंथ में पशु-पक्षियों की बोली में छिपे रहस्य और तंत्र-मंत्र के उपाय बताए गए थे।
Image credits: webusblog.com
Hindi
खजानों का रहस्य छिपा था इस ग्रंथ में
नीलावंती पेड़-पौधों, जानवरों और पशु पक्षियों सब की भाषा समझती थी। उन्हीं की बातों को नीलावंती ने एक किताब में लिखा। इस ग्रंथ में जमीन के छिपे खजाने के राज भी बताए गए थे।
Image credits: google
Hindi
सरकार ने की थी बैन
नीलावंती ग्रंथ के बारे में कहते हैं सरकार ने इसे बैन कर दिया था, लेकिन इसकी पुष्टि कहीं नहीं है। इंटरनेट पर इसके कुछ अंश आज भी मौजूद हैं लेकिन उनके असली होने पर संशय है।
Image credits: Getty
Hindi
श्रापित है ये किताब
इस ग्रंथ के बारे में कहा जाता है कि नीलावंती में जब इसे लिखा तो इसे श्रापित भी कर दिया ताकि कोई इसका फायदा न उठा सके। और भी कई बातें इस ग्रंथ को लेकर कही जाती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कुछ लोग मानते हैं सच-कुछ झूठ
नीलावंती ग्रंथ को कुछ लोग झूठ समझते हैं तो कुछ सच। हालांकि इंटरनेट पर इससे संबंधित कई बातें बताई गई हैं जो इसकी सत्यता को प्रमाणित करती हैं।